✖ पूजा के बाद, गन्दिगी के लिए समान पेड़/नदी के पास फेंक दिया – अधूरा पुण्य
क्या प्रभु आपसे खुश हुए होंगे ?✔ मंदिर गये विधिवत पूजा-अर्चना की – पुण्य
✖ ज़ूते-चप्पल अ-व्यवस्थित जहग उतारे – अधूरा पुण्य
✔ लाखों का निमंत्रण किया, हज़ारों को भोज कराया – पुण्य
✖ और खाना निम्न क्वालिटी का खिलाया, या सफाई का ध्यान नहीं दिया – अधूरा पुण्य
✔ जागरण / भगवत-कथा की, लोगों को भोज कराया – पुण्य
✖ रोड पे टेंट लगा कर लोगों को असुविधा की… टेंट लगाने के लिए रोड पे होल / खुआई की – अधूरा पुण्य
✔ त्योहार मनाए, गिफ्ट और मिठाइयाँ बांटी, लोगों का अभिवादन किया – पुण्य
✖ पटाखे से प्रदूषण किया, गंदगी फैलाई, ट्रॅफिक अव्यवस्था फैलाई – अधूरा पुण्य
✔ आपने भंडारा किया हज़ारों को खाना खिलाया – पुण्य
✖ पर प्लेट्स गंदगी के लिए छोड़ दिए – अधूरा पुण्य
✔ मंदिर गये फूल चढ़ाए, पकवान चढ़ाए – पुण्य
✖ पॉली-बेग, बेकार खाली डब्बे वहीं छोड़ दिए – अधूरा पुण्य
क्या प्रभु आपसे खुश हुए होंगे?
✔ नारियल फोड़े, लोगों मे बाँटे, पूजा की – पुण्य
✖ पर नारियल का कूड़ा वही छोड़ दिया – अधूरा पुण्य
✔ कार छोड़ कर मेट्रो का सफ़र चुना – पुण्य
✖ मेट्रो मे ही खाना पीना शुरू किया – अधूरा पुण्य
✔ जानवरों पे उपकार किया, उनको पाला, सेवा की – पुण्य
✖ पर उनसे सड़क / गली मे गंदगी करा दी – अधूरा पुण्य
अपने पुण्य को अधूरा ना छोडे, पुण्य पूरा ही करें…
स्वच्छ भारत अभियान – (एक नहीं) दो कदम स्वच्छता की ओर !!