अयोध्या के इस मंदिर से प्रभु राम ने की थी वनवास यात्रा शुरू, अब घर लौट रहे श्रीराम

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी और इसे लेकर हर रोज पूजा अर्चना हो रही है। अयोध्या को मंदिरों की नगरी भी कहा जाता है और यहां स्थिति हर मंदिर का अपना विशेष महत्व है। आज हम आपको अयोध्या में स्थित राजद्वार मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, राजद्वार मंदिर को श्रीरामचंद्र जी के महल का मुख्य द्वार माना जाता है। इस मंदिर में वास्तुकला का सौंदर्य देखने को मिलता है। आइए जानते हैं श्रीराम के महल का मुख्य द्वार राजद्वार मंदिर के बारे में…

रामचंद्रजी के महल का मुख्य द्वार है मंदिर
मंदिरों की नगरी अयोध्या में हनुमानगढ़ी के ठीक सामने एक बेहद विशाल महलनुमा ढांचा है, यह है राजद्वार मंदिर। यह श्रीरामचंद्रजी के महल का मुख्य द्वार है। इस मंदिर की ऊंचाई इतनी है कि यहां से पूरी अयोध्या देखी जा सकती है। इसी मंदिर के सामने हनुमानगढ़ी है, जहां विराजमान हनुमानजी रामलला के राज द्वार की रक्षा करते हैं। राजद्वार का शाब्दिक अर्थ है राज में प्रवेश या प्रवेश द्वार होता है।

इसी मंदिर से रामजी ने शुरू किया था वनवास
मान्यता है कि राजद्वार मंदिर का मौजूदा ढांचा तकरीबन 900 साल पुराना है। वर्तमान मंदिर का पुनर्निर्माण पूर्व अयोध्या नरेश राजा मान सिंह ने करवाया था। उनका परिवार आज भी मंदिर की देखभाल और रखरखाव के साथ-साथ प्रबंधन का काम करता है। अयोध्या के सबसे ऊंचे राजद्वार के जीर्णोद्धार के फलस्वरूप यह मंदिर प्राप्त हुआ है। इसकी बनावट बेहद सुंदर है। इसका शिल्प अपने में अद्वितीय है। मान्यता है कि यह रघुकुल के राजमहल का प्रवेश द्वार हुआ करता था। भगवान श्री रामचंद्रजी, माता सीता और लक्ष्मण ने इसी द्वार से 14 साल का अपना वनवास प्रारंभ किया था और लंका विजय के बाद इसी द्वार से तीनों वापस आए थे। इसके बाद अयोध्या के राजमहल में भगवान राम का अभिषेक हुआ था, जिसके बाद रामराज्य स्थापित किया गया था।

हनुमानजी करते हैं राजद्वार मंदिर की रक्षा
मान्यता है कि हनुमानगढ़ी में बैठे बजरंगबली इस द्वार के रक्षक हैं। इस लोक को छोड़कर बैकुंठ जाते हुए श्रीरामचंद्रजी ने बजरंगबली को अयोध्या के रक्षक होने का दायित्व सौंपा था। हनुमानजी यहीं विराजमान हैं और वह यहीं से इस द्वार की रक्षा करते हैं। नागर शैली में बने इस मंदिर की वास्तुकला बहुत सुंदर है। माना जाता है कि जब यह मंदिर बना था तब यह सोने का था। मंदिर में श्रद्धालु पुष्प, चंदन, लड्डू और पेड़े प्रसाद स्वरूप भेंट करते हैं। यहां प्रसाद रूप में चढ़ाए जाने वाले दूध के मावे से बने पेड़े बहुत प्रसिद्ध हैं।

राज्य का टावर था यह मंदिर

मंदिर के इतिहास के बारे में बताते हैं कि लोग राज्य में प्रवेश करने के लिए यही डेरा डालते थे और कभी कभी राजा से मिलने के लिए कई दिन यहीं बिता देते थे। क्योंकि उन दिनों राजा से मिलने के लिए या फिर राजा की सिर्फ एक झलक पाना भी काफी दुर्लभ माना जाता था। इसलिए यह मंदिर एक टावर की तरह काम करता था। इस मंदिर की कुछ दूरी पर माता सीता का निवास है, जिसे कनक भवन कहा जाता है। इसी परिसर में दशरथ भगवान भी स्थित है।