अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है, भगवान राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब अंतिम चरण में उद्घाटन कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को आमंत्रित करने और उनके आगमन पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की तैयारी चल रही है।वह निमंत्रण पत्र भी लोगों के सामने आ चुका है जिसे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लोगों के घरों तक पहुंचाएंगे। भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों के अलावा 6000 से अधिक लोग शामिल होंगे। यह निमंत्रण पत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की ओर से भेजा जा रहा है। जिसमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का अनुरोध भी किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद (VHP), राम भक्त कार्यकर्ता 1 से 15 जनवरी के बीच 10 लाख राम भक्त परिवारों से संपर्क करेंगे। वे उन्हें निमंत्रण पत्र और अक्षत देंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि वे अपने स्थानीय मंदिर को अयोध्या का राम मंदिर मानें और 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से पूजा करें।
निमंत्रण पत्र में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक अनुरोध भी किया है। सुरक्षा की दृष्टि से प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रवेश को लेकर उस अनुरोध पत्र में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु भी दिये गये हैं। इसका पालन करने पर ही आपको प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रवेश मिलेगा।