आखिर क्‍यों गांधीजी को नहीं पसंद आई इतनी रोशनी और चमक-धमक ?

सन 1934 में अपने ऐतिहासिक उपवास के बाद जब गांधी जी हरिजन यात्रा पर निकले, तो तमिलनाडु भी गए थे। केरल के बाद उन्होंने तिन्नेवल्ली का दौरा शुरू किया। वहां से तड़के मोटर से रवाना हुए। रास्ते में लोगों की जबर्दस्त भीड़ थी। मोटर बहुत धीरे-धीरे चल रही थी। तूतीकोरिन के सभास्थल तक पहुंचते-पहुंचते रात हो गई। उस स्थान को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। मंच पर इतना प्रकाश था कि आंखें चुंधिया रही थीं।

महात्मा गांधी के मंच पर पहुंचे ही तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गूंज उठा। पर गांधीजी का ध्यान कहीं और था। अपने स्थान पर बैठते ही उन्होंने डॉ. टीएसएस राजन को पास बुलाया और पूछा, ‘राजन, इतनी रोशनी, इतनी सजावट किसलिए? क्या हरिजन सेवक संघ के लिए इकट्ठा की जाने वाली निधि से स्वागत समिति ने यह खर्च किया है?’ डॉ. राजन ने बताया कि इस सजावट के लिए हरिजन फंड से एक पाई भी नहीं ली गई है। एक स्थानीय ठेकेदार ने स्वयं ही सारा खर्च उठाया है। लेकिन गांधीजी इतने से संतुष्ट होने वाले नहीं थे।

इसके बाद सभा के संचालक आए। वह भी गांधीजी को संतुष्ट नहीं कर सके। बापू के मन में सवाल यह था कि अगर ठेकेदार ने ही यह खर्च किया है तो क्यों किया। कहीं उस पर सभा के आयोजकों का कोई दबाव तो नहीं था! सो उन्होंने कहा, ‘अगर ठेकेदार महाशय यहां मौजूद हैं, तो कृपया उन्हें बुलाएं।’ ठेकेदार को बुलाया गया। गांधीजी ने उनसे कई प्रश्न किए। जब उन्हें विश्वास हो गया कि ठेकेदार ने बिना किसी दबाव के, स्वेच्छा से इस आयोजन के लिए योगदान किया है और हरिजनों के लिए इकट्ठा की गई निधि से एक पाई भी नहीं ली गई है, तभी वह सभा शुरू करने को राजी हुए। महात्मा गांधी ऐसे ही अपने आचरण से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और सादगी का संदेश दिया करते थे।

संकलन : सुभाष चन्द्र शर्मा