प्लेट से व्यंजन का आखिरी टुकड़ा कभी न लें:
घर में या कहीं पार्टी के दौरान प्लेट में पड़े हुए व्यंजन का आखिरी टुकड़ा आग्रह करने पर भी नहीं लेना चाहिए। यह चीन की बहुत पुरानी धारणा है। अगर कोई लगातार इस सिद्धांत की अवहेलना करता है, तो वह सचमुच लाइफ पार्टनर से वंचित रह सकता है। यही नहीं, फेंगशुई में ऐसी धारणा है कि आखिरी टुकड़ा खाने वाला अपने लिए दुर्भाग्य और गरीबी को न्यौता देता है ।
फुक, लुक और साउ:
चीन के प्रत्येक घर में आपको इन तीन चीनी देवताओं की मूर्तियां देखने को मिलेंगी। फुक, लुक और साउ क्रमशः समृद्धि, उच्च श्रेणी एवं दीर्घायु के देवता माने जाते हैं। इनकी उपस्थिति केवल प्रतीकात्मक होती हैं और इनकी पूजा नहीं की जाती। घर में इनकी उपस्थिति अत्यन्त भाग्यशाली मानी गई है। फुक समृद्धि के देवता हैं, वे अन्य दोनों देवताओं से कद में ऊंचे हैं। आम तौर पर उन्हें बीच में रखा जाता है। फुक, लुक, साउ तीनों मिलकर अत्यन्त महत्वपूर्ण सौभाग्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनकी उपस्थिति समृद्धि, प्रभुत्व, सम्मान, दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करती है।
जल्दी मकान बेचना चाहते हैं तो:
अगर कोई अपना मकान जल्दी बेचना चाहता हो तो एक लाल लिफाफे में किचन के मटैलिक उपकरण का एक टुकडा आंगन या बगिया में रखें और साथ में कुछ मिट्टी और लकड़ी का टुकड़ा रखें। फिर इस लिफाफे को तेज गति से बहने वाली नदी में फेंक दें।
सोते समय सिर की उचित स्थिति:
सबसे जरूरी है सोने के कमरे में बिस्तर सही दिशा में हो। यह इस तरह होना चाहिए कि सिर उत्तर दिशा की तरफ हो। यह भी बहुत जरूरी है कि सोते समय शेंग ची दिशा से शानदार शुभ ऊर्जाएं स्पर्श करे। यही शक्तिशाली तरीका है, वास्तविक व शानदार फेंगशुई के उपयोग का। अगर शेंग ची दिशा का खास ध्यान रखा जाए तो व्यवसाय व करियर में अच्छी उन्नति होगी।
समाज में लोकप्रियता लाएं:
क्रियाशील सामाजिक जिंदगी जीने और भाग्योदय करने के लिए यांग ऊर्जा को सक्रिय करें। इसके लिए घर के द.प. कोने में तेज रोशनी की व्यवस्था करनी चाहिए। ऐसा करने के कई उपाय हैं। सबसे बढ़िया उपाय है कि उद्यान के दक्षिण पश्चिम कोने को तेज रोशिनियों से जगमगा दें। घर के बाहर रोशनी की व्यवस्था इस प्रकार करें कि मूल्यवान पृथ्वी ऊर्जा का असर घर में पड़े ।
किसी की ओर उंगली न उठाएं:
किसी को भी अपनी ओर उंगली उठाने का दुस्साहस करने की अनुमति न दें। इससे बुरी ऊर्जाएं हमला करती हैं। अगर ऐसा होता है तो समझ लीजिए कि आप जल्दी ही किसी दुर्भाग्य के शिकार होने वाले हैं। खास तौर पर बात करते वक्त दो उंगलियां कभी न उठाएं, क्योंकि कैंची की भांति दो उंगलियों से भी जहरीली ऊर्जा निकलती है।
टूटी-फूटी क्रॉकरी का इस्तेमाल न करें:
दोस्तों या परिचितों को खाने-पीने की चीजें देते वक्त फेंगशुई का सुझाव है कि टूटी-फूटी व दरार वाली क्रॉकरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करना दुर्भाग्य को आमंत्रित करना है। चीनियों का विश्वास है कि ऐसी क्रॉकरी को न ही अपने लिए और न ही दूसरों के लिए इस्तेमाल करना चाहिए, ऐसा करने से भाग्य कभी भी पनप नहीं सकता है। व्यवसाय या नौकरी करने वाले टूटी-फूटी क्रॉकरी का इस्तेमाल रोक दें, वरना फलता-फूलता काम भी तबाह हो सकता है।