आये अंजनी रतन हम तो तेरी शरण (Aaye Anjani Ratan Hum To Teri Sharan)

आये अंजनी रतन हम तो तेरी शरण,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण ॥हनुमन्ता रणधीरा,
दुःख हर लो महावीरा ॥

मंगल कर्ता संकट मोचन,
तुम हो महाबलशाली,
मंगल कर्ता संकट मोचन,
तुम हो महाबलशाली,
दिन हिन् की तुम हो करते,
आठो पहर रखवाली,
शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन,
शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण ॥

मंगल कर्ता संकट मोचन,
तुम हो महाबलशाली,
मंगल कर्ता संकट मोचन,
तुम हो महाबलशाली,
दिन हिन् की तुम हो करते,
आठो पहर रखवाली,
शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन,
शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण ॥

हनुमन्ता रणधीरा,
दुःख हर लो महावीरा ॥

तुम बन जाते कवच हो जिनका,
वो ना किसी से डरते,
तुम बन जाते कवच हो जिनका,
वो ना किसी से डरते,
बाल भी बांका होये ना उनका,
जो तेरा सुमिरण करते,
हे शंकर सुवन तुम्हे लाखो नमन,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण ॥
BhaktiBharat Lyrics

हनुमन्ता रणधीरा,
दुःख हर लो महावीरा ॥