इन्सुलिन के आविष्‍कार के पीछे छिपी है इस वैज्ञानिक की रोचक प्रेम कहानी

डॉ. फ्रेडरिक बैंटिग कनाडा के एक फार्म पर रहते थे। जेनी नामक एक हमउम्र लड़की से उनकी गहरी मित्रता थी। उनकी यह मित्रता धीरे-धीरे प्रेम में परिवर्तित हो गई। फ्रेडरिक नित नई खोजों में लगे रहते थे। जेनी अक्सर उनसे कहतीं, ‘मेरा अंतर्मन कहता है कि एक दिन तुम ऐसी खोज करोगे कि दुनिया तुम्हें याद करेगी। वह खोज मनुष्य जाति के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगी।’ यह सुनकर फ्रेडरिक हंसते हुए कहते, ‘जेनी, आविष्कार तो मैं करना चाहता हूं। कर पाऊंगा या नहीं ये पता नहीं, लेकिन यह जरूर है कि तुम्हारा साथ मेरा हौसला बढ़ा देता है। यह अहसास कि तुम मेरे साथ हो, मेरे अंदर से नाकामी का डर निकाल देता है।’ जेनी कहतीं, ‘मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, तुम देखना मैं मरने के बाद भी तुम्हारा साथ नहीं छोडूंगी।’ समय मिलने पर वह अक्सर फ्रेडरिक के साथ हॉकी और बेसबॉल खेलतीं, स्केटिंग करतीं, दौड़ लगातीं, पेड़ों पर भी चढ़ जातीं। दोनों साथ-साथ बड़े होते गए।

खाने में बाल का अक्सर आना इस बात का संकेत, पितृ पक्ष में करें उपाय

फिर धीरे-धीरे फ्रेडरिक की व्यस्तता बढ़ने लगी। इस वजह से ऐसा हुआ कि कुछ समय तक वे मिल नहीं पाए। अब फ्रेडरिक की बेचैनी बढ़ गई। वह जेनी से मिलने पहुंचे तो पता चला कि मधुमेह की बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई है। जेनी की मौत के सदमे ने फ्रेडरिक को पागल सा कर दिया। उनकी मौत के गम से उबरने पर फ्रेडरिक ने निश्चय किया कि जिस बीमारी के कारण उनकी मित्र जेनी की कम उम्र में ही मृत्यु हुई है, उस बीमारी का इलाज वह खोजकर ही रहेंगे।

बुध आ रहे कन्या राशि में, जानें किन-किन राशियों में बनेगा लाभ योग

इसके बाद फ्रेडरिक दिन-रात काम में लग गए। आखिर उनकी अथक मेहनत रंग लाई और उन्होंने मधुमेह नामक बीमारी से लड़ने के लिए इन्सुलिन का आविष्कार किया। आज लाखों मधुमेह के रोगी सिर्फ इसलिए जिंदा हैं क्योंकि फ्रेडरिक ने जेनी के प्रेम को जिंदा रखने के लिए इन्सुलिन की खोज की।

संकलन : रेनू सैनी