इन्‍हें यूं ही नहीं कहते भारत में रसायन विज्ञान का जनक

1889 में इंग्लैंड से पढ़कर वापस भारत आए प्रफुल्ल चंद्र रे ने देखा कि साइंस ग्रैजुएट क्लर्क की नौकरी खोज रहे हैं। यह देखकर वे ऐसा फार्मूला बनाने के लिए बेचैन हो गए, जिसकी बाजार में मांग हो और उसकी इंड्रस्टी लगाकर ऐसे युवाओं को रोजगार देकर समाज को समृद्ध किया जा सके। इसी सिलसिले में उन्होंने 1895 में मरक्यूरस नाइट्रेट खोजा और अमोनियम नाइट्रेट, हाइपोनाइट्रेट और आर्गेनिक नाइट्रेट पर शोध किया। उन्हें इस पर देश-विदेश से बड़ी बधाइयां मिलीं, लेकिन उनका सपना तो युवाओं के लिए बड़ी इंड्रस्टी बनाने का था।

पहले उन्होंने नींबू से साइट्रिक एसिड बनाने का विचार किए, फिर पीछे हट गए। मिट्टी से लोगों को कपड़ा धोते देख सोडा बनाने की योजना बनाई, लेकिन बाजार में उपलब्ध सोडे से स्पर्धा न कर पाने की आशंका से वे इससे भी पीछे हट गए। बाद में उन्होंने अपनी छत पर जानवरों की हड्डियां जमा कीं, तो उसकी दुर्गंध पड़ोसियों को असह्य हो गई। दूर ले जाकर जब वे उन हड्डियों को सुखाकर जलाने लगे, तो पुलिस पहुंच गई और कातिल समझकर गिरफ्तार करने लगी। बड़ी मुश्किल से पुलिस को विश्वास दिला पाए कि वे एक वैज्ञानिक हैं।

बाद में इन्हीं हड्डियों की राख से उन्होंने देशी टानिक बनाया, जो बाजार में उपलब्ध टानिक से न केवल सस्ता था, बल्कि अधिक फायदेमंद भी था। फिर इसके उत्पादन के लिए 1902 में उन्होंने बंगाल फार्मास्युटिकल कंपनी की स्थापना की, जो आज देश की मुनाफा देने वाली सरकारी कंपनी है और इससे सरकार को लगभग सौ करोड़ रुपये की वार्षिक आय होती है। इतना ही नहीं, वे आजीवन किराए के घर में रहे, लेकिन कलकत्ता विद्यालय को दो लाख रुपए की सहायता प्रदान की। प्रफुल्ल चंद्र रे को यों ही नहीं भारत में रसायन विज्ञान का जनक कहते हैं।

संकलन : हरिप्रसाद राय