कभी तो मेरे घर आना,
मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी, शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी ॥मैया के पाँवन में पैंजन बंधाऊँगी,
मैया के पाँवन में पैंजन बंधाऊँगी,
पैंजन बंधाऊँगी, घुंगरू बंधाऊँगी,
छम छम नाच दिखाना,
मोरी शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी ॥
मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी, शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी ॥मैया के पाँवन में पैंजन बंधाऊँगी,
मैया के पाँवन में पैंजन बंधाऊँगी,
पैंजन बंधाऊँगी, घुंगरू बंधाऊँगी,
छम छम नाच दिखाना,
मोरी शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी ॥
मैया के माथे पे बिंदिया सजाऊंगी,
मैया के माथे पे बिंदिया सजाऊंगी,
हिरा जड़े चमकाना,
मोरी शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी ॥
मैया के द्वारे ‘शिवरंजनी’ है आई,
मैया के द्वारे ‘शिवरंजनी’ है आई,
‘शिवरंजनी’ आई, जगराता गाई,
भक्तो संग ठुमका लगाना,
मोरी शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी ॥
कभी तो मेरे घर आना,
मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी, शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी ॥
दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन