कहीं आपकी परेशानियों का कारण घर में मौजूद ये वास्तुदोष तो नहीं, जानिए

परिवार में हो सकता है मतभेद

वास्तुशास्त्र में घर के कमरों, रसोईघर, बाथरूम, स्टोररूम, पूजाघर और सीढ़ियों की सही और शुभ दिशा के बारे में बताया गया है। इसी क्रम में वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर के सामने कभी भी कांटेदार पौधे या दूध निकलने वाले पौधे नहीं लगाने चाहिए इससे परिवार के सदस्यों के बीच में मदभेद बढ़ने की आशंका होती हैं।

मान-सम्मान में आ सकती है कमी

मान-सम्मान में आ सकती है कमी

वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर के सामने कभी भी गंदा पानी जमा नहीं होना चाहिए, क्योंकि घर के सामने गंदा पानी एकत्र होने से धन और मान सम्मान में कमी आ सकती है।

तरक्की की रफ्तार हो सकती है धीमी

तरक्की की रफ्तार हो सकती है धीमी

मुख्य दरवाजे के सामने और आस-पास पत्थरों का जमा होना भी वास्तु विज्ञान के अनुसार अनुकूल नहीं होता है इससे जीवन में तरक्की की रफ्तार कम हो जाती है। जीवन में लगातार सफलता हासिल करने के लिए घर के पास पत्थर और गंदगी न जमा होने दें।

वास्तु के ये 8 उपाय, गरीब को भी बना सकते हैं अमीर

न रखें कूड़ेदान

न रखें कूड़ेदान

घर के आगे कूड़ेदान रखना भी वास्तुशास्त्र के अनुसार, अशुभ माना गया है। इससे परिवार के सदस्यों को गंभीर बीमारियां और कंगाली घेर सकती है। अपने परिवार की सेहत और खुशहाली के लिए कूड़ेदान को घर के आगे कभी ना रखें।

उन्नति में आ सकती है बाधा

उन्नति में आ सकती है बाधा

वास्तुशास्त्र की मानें, तो बिजली का खंभा घर के मुख्य द्वार के सामने उन्नति में बाधक माना जाता है। इसलिए प्रयास करें कि घर के मुख्य द्वार के सामने बिजली का खंभा ना हो।

सकारात्मक ऊर्जा कम होती है

सकारात्मक ऊर्जा कम होती है

वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर के आगे बहुत ज्यादा घना पेड़ भी नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा कम आती है और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने की आशंका रहती है साथ ही काम में बार-बार असफलता मिलने के भी आसार होते हैं।

बेल का चढ़ना अशुभ

बेल का चढ़ना अशुभ

घर के आगे से बेल का ऊपर चढ़ना शुभ नहीं माना जाता है। वास्तुविज्ञान के अनुसार, इससे आपके विरोधियों और शत्रुओं की संख्या बढ़ती है, जिससे उन्नति में बाधा आती है।

सेहत में आ सकता है उतार-चढ़ाव

सेहत में आ सकता है उतार-चढ़ाव

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की दहलीज यानी मुख्य द्वार से ऊंची सड़क का होना कष्टकारी होता है। इससे घर में रहने वालों की सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहता है।

चेक कीजिए कहीं आपके घर में भी तो नहीं ये वास्‍तुदोष, हमेशा रहेंगे परेशान