कालिदास का इस तरह राजकुमारी विद्योत्तमा के साथ हुआ था विवाह, बन गए महाकवि

संकलन: सतप्रकाश सनोठिया
राजकुमारी विद्योत्तमा को अपनी विद्वत्ता का बड़ा अभिमान था। उसने अपने स्वयंवर के लिए शर्त रखी कि जो उसे शास्त्रार्थ में पराजित करेगा, वह उसी को वरेगी। कई पंडित, विद्वान आए किंतु वे उसे पराजित न कर सके। कुछ पंडितों ने हार का प्रतिकार लेने का निश्चय किया। उन्होंने वन में विचरण करते हुए एक नवयुवक को देखा। वह जिस शाख पर बैठा था, उसी को काट रहा था। उसका का नाम कालिदास था।

बुध का मेष राशि में प्रवेश मिथुन के लिए लाभप्रद, राशियों पर ऐसा रहेगा प्रभाव

पंडितों ने कालिदास को अनेक प्रलोभन देकर स्वयंवर प्रतियोगिता के लिए उचित अभ्यास कराया और उसे राजदरबार में ले गए। कालिदास की तरफ से शर्त रखी गई कि यह प्रतियोगिता मूक व सांकेतिक होगी। इसमें अंतत: विद्योत्तमा को पराजय स्वीकार करनी पड़ी और उसने कालिदास से विवाह कर लिया। विद्योत्तमा अपने कक्ष में बैठी थी। बाहर से किसी तीव्र स्वर को सुनकर उसने कक्ष के बाहर खड़े कालिदास से पूछा, ‘किम वदति? कालिदास ने उत्तर दिया, ‘उट्र वदति।’ उष्ट्र (ऊंट) के स्थान पर उट्र सुनकर विद्योत्तमा को आभास हुआ कि छलपूर्वक एक मूर्ख संग उसका विवाह कराया गया है। उसने कालिदास को घर से बाहर निकाल दिया।

मई महीने के प्रमुख व्रत त्योहारः अक्षय तृतीया के अलावे ये भी हैं खास

जब कालिदास के ज्ञान चक्षु खुले तो उसने अनेक स्थानों का भ्रमण किया तथा वेद-शास्त्रों का गहन अध्ययन करके विद्वत्ता प्राप्त की। कालिदास ने विचार किया अब घर जाना चाहिए। दरवाजे पर पहुंचकर कालिदास ने आवाज दी- सुंदरि:! अनावृत्त कपाटम् द्वारं देहि! कपाटम् उद्धाट्य (हे रूपसी! दरवाजा खोलिए)। यह सुनकर विद्योत्तमा ने कहा, ‘अस्ति कश्चिद् वाग्विशेषः (कोई विद्वान लगता है)।’ कालिदास को सामने पाकर वह दंग रह गई। कालिदास ने अभिज्ञान शाकुंतलम, मेघदूतम, विक्रमोर्वशीयम, कुमारसंभवम, ऋतुसंहार, मालविकाग्निमित्रं आदि अनेक रचनाएं कीं, जो विश्व प्रसिद्ध हुईं। न विद्योत्तमा घर से निकालती, न कालिदास विद्वान बनते।