कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली।। उत्तर रेलवे दिल्ली से इलाहाबाद आने-जाने के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों की शुरुआत 15 जनवरी से होगी और ये 26 फरवरी तक चलेंगी।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल ट्रेन (नंबर 04118) 15 और 28 जनवरी तथा फरवरी 11, 12, 16, 17 और 26 को आनंद विहार से सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और रात 10.05 बजे इलाहाबाद पहुंच जाएगी।

इलाहाबाद से दिल्ली के लिए यह ट्रेन 14 और 27 जनवरी तथा 10, 11, 15, 16 व 25 फरवरी को रात 11.45 बजे इलाहाबाद से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ये ट्रेन आते-जाते हुए रास्ते में गाजियाबाद, खुर्जा, अलीगढ़, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, कानपुर और फतेहपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।