कुंभ पर आतंकी खतरा

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली।। इलाहाबाद में होने जा रहा महाकुंभ आतंकवादियों के निशाने पर है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार को ज्यादा सतर्कता बरतने की सलाह भी दी गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आतंकवादी संगठन महाकुंभ के दौरान गड़बड़ी फैला सकते हैं। जरूरी नहीं है कि वे धमाका करें या गोलियां चलाएं। वे ऐसी हरकतें कर सकते हैं जिनसे अफवाहें फैलें, भगदड़ मचे और बड़ी संख्या में लोग मारे जाएं। वे कुंभ स्नान के लिए इलाहाबाद जाने वाले बड़े नेताओं को भी निशाना बना सकते हैं।

आप भी बन सकते हैं NBT कुंभ का हिस्सा! अपने अनुभव हमसे शेयर कीजिए। ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।

अधिकारी के मुताबिक, भारतीय आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोगों को गड़बड़ फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। केंद्रीय एजेंसियां भी कुंभ मेले पर पैनी नजर रख रही हैं। जहां तक मेले की सुरक्षा का सवाल है करीब 50 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाने हैं। महाकुंभ मेला करीब 55 दिन तक चलेगा। इस दौरान एक करोड़ से भी ज्यादा लोग इलाहाबाद पहुंचेंगे। कुंभ मेले के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों सीआरपीएफ और आईटीबीपी की 37 कंपनियां इलाहाबाद भेजी गई हैं।

मेले की पुलिस व्यवस्था अलग है। एक महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को सुरक्षा की कमान दी गई है। उत्तर प्रदेश की आतंकरोधी इकाई की टुकड़ियों के अलावा 376 कंपनी पीएसी भी तैनात की गई हैं। कुल 30 थाने बनाए गए हैं। 40 पुलिस चौकियां और 72 ट्रैफिक बूथ भी हैं। केंद्र सरकार की ओर से 10 स्पेशल टीमें भी तैनात की गई हैं। खुफिया सूत्रों का कहना है कि खतरे को भांपते हुए हर स्तर पर तैयारी की गई है। लेकिन वह यह भी मानते हैं कि लाखों की भीड़ में आतंकी मंसूबे वाले लोगों को खोज पाना मुश्किल काम है।