संगम तट पर आस्था का महाकुंभ शुरू हो गया है। मकरसंक्रांति के पुण्यकाल में शुरू होकर यह करीब 55 दिनों तक चलेगा। क्या आप वहां जा रहे हैं? या आपका कोई जानकार, मित्र, रिश्तेदार…कोई भी? अगर हां, तो आपके पास है एनबीटी ऑनलाइन पर पब्लिश होने का मौका।
आप कुंभ के अनुभव, खबर, तस्वीरें वगरैह हमसे शेयर कर सकते हैं। हम उन्हें आपके नाम और फोटो के साथ अपनी वेबसाइट पर जगह देंगे। आपको बस इतना करना होगा कि अपने या अपने किसी भी जानकार के अनुभव हमें भेजिए। आप जो भी भेजना चाहें, हमारी ईमेल आईडी nbteditor@gmail.com पर मेल कर दें। मेल का सब्जेक्ट लिखें – Kumbh।
कुंभ की पूरी अवधि के दौरान यह अभियान जारी रहेगा। हम चाहते हैं कि वे लोग भी कुंभ को नजदीक से देख सकें, अनुभव कर सकें जो किसी वजह से वहां नहीं जा रहे हैं। बनिए उन लोगों के अनुभव का जरिया। वे आपकी आंखों से तीर्थराज प्रयाग के दर्शन कर सकेंगे। आपके शब्दों में, आपकी तस्वीरों से इस अद्भुत नजारे को जी सकेंगे। दीजिए एनबीटी ऑनलाइन का साथ। आपका कुंभ, कुंभ में आप, एनबीटी के साथ।