चेक कीजिए कहीं आपके घर में भी तो नहीं ये वास्‍तुदोष, हमेशा रहेंगे परेशान

परिवार में आ सकता है मनमुटाव

यदि बैठक में खाना बनाने की व्यवस्था हो या कोई खंभा हो तो इसे बुध मंगल योग कहते हैं। इसके कारण घर के मालिक की सामाजिक प्रतिष्ठा खराब होती है, अर्थात् समाज में छवि पर खराब होने की आशंका रहती है। इसके अलावा ऐसा करने से अपने मित्रों से संबंध भी खराब हो सकते हैं तथा परिवार के सदस्यों की शिक्षा में बाधा भी आ सकती है।

बुध लौटकर वृश्चिक में आए, जानिए साल के अंत तक किन राशियों को हो सकता है फायदा

पति-पत्नी में हो सकते हैं झगड़े

पति-पत्नी में हो सकते हैं झगड़े

यदि रसोईघर में अनाज का भंडारण यानि अनाज इकट्ठा करके रखा जाता हो तो यह मंगल शनि योग कहलाता है। इस योग के कारण वास्तु दोषरहित रहने पर भी घर में कष्ट, अत्यधिक तनाव व पति-पत्नी में झगड़े होने की आशंका रहती हैं।

हो सकती है रक्त संबंधी बीमारी

हो सकती है रक्त संबंधी बीमारी

यदि रसोईघर में पूजा स्थल हो या पूजा स्थल में कोई हथियार जैसे तलवार भाला आदि हो या पूजा स्थल के ठीक ऊपर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगा हो तो घर के मालिक या उनके पुत्रों में रक्त संबंधी बीमारी जैसे- चर्म रोग, रक्तचाप आदि होने की आशंका रहती है। यह घर के सदस्यों को तुनक मिजाज व घमंडी भी बनाता है। इसे मंगल-गुरु योग कहते हैं।

वैरागी बनने की होती है संभावना

वैरागी बनने की होती है संभावना

यदि पूजा स्थल, शौचालय से सटा हुआ हो तो इसे गुरु केतु योग कहते हैं। ऐसी स्थिति में घर का मालिक अपने ही परिवार की जिम्मेदारी से विमुख हो जाता है और सिर्फ अपने बारे में ही सोचता रहता है। वह वैराग्य की दिशा में भी बढ़ सकता है, हालांकि संभावना यह भी है कि वह व्यक्ति न ही पूरी तौर पर संयास ले पाता है और न ही सांसारिक सुख प्राप्त कर पाता है।

सपने में कुत्ते का काटना, रोना, चाटना, जानें क्या हैं इनके मायने

परिजनों को हो सकता शारीरिक कष्ट

परिजनों को हो सकता शारीरिक कष्ट

यदि पूजा स्थल/कक्ष में अधिक अंधेरा हो, खिड़की न हो या दीवारें उबड़-खाबड़ हो, दीवारों में दरारें हों या मात्र रंगे पुते हों तो इसे राहु-गुरु योग कहते हैं। इसमें परिजनों को संघर्ष के साथ शारीरिक कष्ट भोगने पड़ते हैं।

बढ़ सकती है दुश्मनों की संख्या

बढ़ सकती है दुश्मनों की संख्या

यदि अनाज भंडार के कमरे में ज्यादा अंधेरा हो तथा दीवारों पर से प्लास्टर उखड़ गया हो या उनमें दरार हो तो इसे शनि राहु योग कहते हैं। इससे घर के मालिक के दुश्मन बढ़ने की आशंका होती है। गलत निर्णयों के कारण भवन हानि होने की आशंका रहती हैं।

परिवार के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर

परिवार के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर

यदि रसोई घर में अंधेरा हो, दीवारें काली पड़ गईं हो और टूटी-फूटी भी हो या उसमें दरारें भी हों तो इसे राहु-मंगल योग कहते हैं। इसमें परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है तथा गृहस्वामी के भाई को जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में घर की स्त्रियों की भी अपने पति के प्रति सम्मान देने की आशंका कम रहती है।

हनुमानजी के जन्‍म को लेकर भ्रम, जानिए वर्तमान में कहां स्थित हैं ये जगहें