जब बाबर भी नतमस्‍तक हो गया गुरु नानक देव के सामने

मुगल बादशाह बाबर के सैनिकों ने एमनाबाद शहर के पास पड़ाव डाला। इसके बाद सैनिकों ने शहर में जाकर न केवल उत्पात मचाया, बल्कि निरीह जनता को घोड़ों की टापों तले रौंद डाला। उन्होंने बहुत सारा सामान लूटा और उसे ढोने के लिए लोगों को पकड़ने लगे। गुरु नानक का मुकाम भी उस समय एमनाबाद में ही था। अनायास वे उधर से निकले और सारा दृश्य देखकर उनके मुख से ये शब्द निकले- सत्य नाम कर्ता पुरुष। सैनिकों ने उन जैसे मजबूत कद काठी वाले व्यक्ति देखा तो उन्हें भी सामान ढोने को कहा किंतु नानक देव ने सामान ढोना अस्वीकार कर दिया। तब उन्हें कुछ और लोगों के साथ सैनिकों ने बंदी बना लिया।

कारागार में नानक देव के तेज के सामने जेलर तथा पहरेदार नतमस्तक हो गए। बात बाबर के पास पहुंची। वह उनकी कोठरी के पास गया और उसने उनके सम्मुख अपना सिर झुकाया। इस पर नानक देव बोले, ‘उस अकाल पुरुष को आदाब बजाओ, शहंशाह!’ बाबर ने नानक देवजी की ख्याति सुनी थी, किंतु उनके दर्शन अब तक नहीं किए थे। वह समझ गया कि निश्चय ही ये गुरु नानक देव हैं। वह बोले, ‘हमारे सैनिकों ने आपके साथ जो गुस्ताखी की है, उसका मुझे बहुत अफसोस है और उसके लिए मैं आपसे मुआफी चाहता हूं।’इस पर गुरु नानक देव बोले, ‘मुआफी तो उससे मांगनी चाहिए जिसकी सृष्टि को तुमने रौंद डाला है। निरीह जनता का तुमने कत्ल किया है। मुआफी उन बेगुनाहों से मांगो, जिनको तुमने बेवजह कारागार में डाल रखा है।’

बाबर ने पश्चाताप करते हुए कहा, ‘मैं आपको जुबान देता हूं कि अब कभी बेगुनाह लोगों को तंग नहीं करूंगा।’ गुरु नानक देव बोले, ‘अपनी ताकत का प्रयोग गरीबों को सताने में नहीं बल्कि उनका दिल जीतने में करना चाहिए।’ बाबर ने हामी भरी और गुरु नानक देव सहित सभी को रिहा कर आदर सहित नगरसीमा तक पहुंचा आया।

संकलन : सुभाष चन्द्र शर्मा