जब विरोधियों ने स्वामी दयानंद के पास भेजी वेश्या, हुआ चमत्कार

संकलन: ललित शौर्य
बात उन दिनों की है, जब स्वामी दयानंद मथुरा में रहा करते थे। प्रतिदिन ध्यान-साधना के बाद उनकी आदत थी कि वे मथुरा के विभिन्न पंडितों, महात्माओं से शास्त्रार्थ किया करते थे। उनकी विद्वत्ता के सामने उन पंडितों और महात्माओं ने जो झूठ और पाखंड के किले लोगों को भरमाने के लिए बना रखे थे, सारे के सारे पलक झपकते ही ढह जाते। देखते ही देखते उनके विरोधियों के पाखंड की दुकानें बंद होने लगीं। स्वामी दयानंद के प्रकांड पांडित्य को देखकर उनके सारे विरोधी विचलित हो उठे। ऐसे में विरोधियों ने दयानंद को मथुरा से निकालने की एक योजना बनाई।

एक दिन सारे विरोधी गुट बनाकर एक वेश्या के पास गए और उसे बताया कि अमुक उद्यान में दयानंद रहता है। ऐसा करो कि तुम उसके पास जाओ और पास जाते ही शोर मचा देना। हम सब पास ही झाड़ियों में छुपे रहेंगे। तुम्हारी आवाज सुनते ही हम तुरंत बाहर निकल आएंगे और दयानंद को मार-मार कर अधमरा कर देंगे। ऐसा करने के लिए उन सभी ने मिलकर उस वेश्या को खूब सारे आभूषण और धन दिए। धन के लोभ में वेश्या उनकी बातों में आ गई। उसने उनकी साजिश में शामिल होना स्वीकार कर लिया और अगले दिन तय समय पर विरोधियों के बताए उद्यान में पहुंची।

उस वक्त उद्यान में स्वामी दयानंद ध्यान में बैठे थे। दयानंद को देखते ही वेश्या के मन के सारे पाप धुल गए और उसके मुंह से एक चीख निकल गई। स्वामी दयानंद ने पूछा, ‘मां, तुम कौन हो?’ यह सुनते ही वेश्या की आंखें डबडबा आईं। उसने सारा वृत्तांत दयानंद को सुना दिया। दयानंद ने कहा, ‘मां, ईश्वर ने जो श्रेष्ठ बुद्धि इस समय दी है, वह सदा बनी रहे, यही मेरा आशीर्वाद है।’ इस प्रकरण से वेश्या के साथ-साथ उनके विरोधियों का भी मन बदल गया। उन्होंने स्वामी दयानंद को फंसाने का ओछा इरादा त्याग दिया।