छत्रपति शिवाजी महाराज जितने तलवार के धनी थे, उतने ही वह चरित्र के भी धनी थे। एक बार शिवाजी के एक वीर सेनापति ने कल्याण का किला जीता। हथियारों के जखीरे के साथ उनके हाथ अकूत संपत्ति भी लगी। एक सैनिक ने मुगल किलेदार की बहू को, जो दिखने में काफी सुंदर थी, उसके सामने पेश किया। वह सेनापति उस नवयौवना के सौंदर्य पर मुग्ध हो गया। सेनापति ने शिवाजी महाराज को बतौर नजराना वह महिला भेंट करने की ठानी। सेनापति उस नवयौवना को पालकी में बिठाकर शिवाजी महाराज के दरबार में पहुंचा।
शिवाजी उस समय अपने सेनापतियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे। युद्ध में जीतकर आए सेनापति ने शिवाजी को प्रणाम किया और बोला कि वह कल्याण से जीतकर लाई गई एक चीज महाराज को भेंट करना चाहता है। यह कहकर उसने एक पालकी की ओर इंगित किया। शिवाजी ने ज्यों ही पालकी का पर्दा उठाया तो देखा कि उसमें एक सुंदर मुगल नवयौवना बैठी हुई है। शिवाजी महाराज का शीश लज्जा से झुक गया और वह बोले, ‘काश! हमारी माता भी इतनी खूबसूरत होती तो मैं भी खूबसूरत होता।’
पढ़ें: कहने मात्र से संन्यासी या फकीर नहीं बन सकते, जीवन में उतारने पड़ते हैं उनके आदर्श
इसके बाद अपने सेनापति को डांटते हुए उन्होंने कहा कि ‘तुम मेरे साथ रहते हुए भी मेरे स्वभाव को समझ नहीं सके। शिवाजी दूसरे की माता-बेटियों को अपनी मां के समान मानता है। अभी इनको ससम्मान इनकी माता के पास छोड़कर आओ।’ सेनापति शिवाजी के व्यवहार से काफी अचंभित हुआ। कहां तो वह अपने आपको इनाम का हकदार समझ रहा था और नसीब हुई तो सिर्फ फटकार। लेकिन मुगल सूबेदार की बहू को उसके घर पहुंचाने के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं था। मन ही मन उसने शिवाजी महाराज के चरित्र को पहचाना और मुगल खेमे की महिला को सुरक्षित, ससम्मान उसके खेमे तक पहुंचा दिया।
संकलन : अंजु अग्निहोत्री
ठोकर और प्रेम हमें संवेदनशील और बहादुर बनाती हैं