जान‍िए कैसे जॉर्ज वाशिंगटन कार्वर गुलाम से बन गए वैज्ञान‍िक?

जॉर्ज वाशिंगटन कार्वर अमेरिका के नीग्रो परिवार में पैदा हुए थे। जब वे छोटे थे, तभी उनके परिवार को एक रईस ने गुलाम के रूप में खरीद लिया था। कार्टर अपने परिवार के साथ उस रईस के घर के पास बने गुलामों के घर में रहते। वहां कार्वर ने मालिक के बच्चों को स्कूल जाते देखा तो उसने अपनी मां से भी स्कूल जाने की जिद की। संयोग से रईस मालिक वहीं था और वह रहम दिल भी था। उसने कार्वर की इच्छा देखते हुए उसे स्कूल में भर्ती करा दिया।

स्कूल में कार्वर खूब मन लगाकर पढ़ते और लौटकर आते तो अपने मालिक की सेवा भी करते। उनकी योग्यता और सेवाओं से खुश होकर मालिक ने एक दिन उन्हें दासता से मुक्त कर दिया। लेकिन कार्वर के लिए स्थितियां और भी अधिक दुखदाई हो गईं। उन्हें किसी कॉलेज ने यह कह कर दाखिला नहीं दिया कि वे एक गुलाम हैं। उस समय गुलामों को पढ़ने का अधिकार नहीं होता था। पर कार्वर ने हार मानना नहीं सीखा था। उन्होंने अपनी जीविका के लिए लोगों के कपड़े धोना और इस्तरी करना शुरू कर दिया। समय मिलने पर वे घर ही पढ़ते थे।

इस बीच वे एडमिशन के लिए कोशिश करते रहे। इंडियाना में सिंपसन कॉलेज के प्रिंसिपल एक नेक दिल इंसान थे। उन्होंने कार्वर से कहा, ‘मान लो, मैं तुम्हें दाखिला दे भी दूं, पर आगे क्या तुम्हें नौकरी मिल पाएगी?’ कार्वर बोले, ‘मेरी शिक्षा सिर्फ पैसे कमाने के लिए नहीं है। मैं इससे समाज का भला करना चाहता हूं।’ प्रिंसिपल ने कार्वर का आवेदन कॉलेज की कमेटी के आगे रखा। कार्वर को प्रवेश दे दिया गया। उन्होंने वहां न सिर्फ टॉप किया, बल्कि वहीं पर उन्हें शिक्षक भी बना दिया गया। बाद में वे एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक के रूप में उभरे।

संकलन : दीनदयाल मुरारका