क्लाइंट ने पूछा, ‘इससे बचने का क्या कोई उपाय है?’ गांधी जी ने कहा, ‘यदि तुम सत्य स्वीकार कर लो तो बच सकते हो, तुम्हारी सजा कुछ कम हो सकती है।’ क्लाइंट बोला, ‘पूरी बात सच-सच बता दूंगा तो मैं तो बर्बाद ही हो जाऊंगा।’ गांधी जी बोले, ‘तो फिर बचने का भी कोई और उपाय नहीं है। अगर तुम अपना टैक्स चोरी का जुर्म कबूल कर लो तो तुम्हारी सजा कम हो सकती है। इस मामले में कोई कानून नहीं है जो तुम्हें बचा सके। सजा मिलनी ही है, तो क्यों न सच बोलकर सजा कबूल की जाए। हो सकता है सत्य कोई चमत्कार दिखा दे।’
क्लाइंट ने गांधीजी की बात मान ली। गांधीजी ने कोर्ट में उसका केस लड़ा। उन्होंने कोर्ट को क्लाइंट की टैक्स चोरी की सारी बातें एक-एक करके स्पष्ट बता दी और अंत में कहा कि अब अदालत जो भी सजा या जुर्माना देना चाहे मेरे क्लाइंट को मंजूर है। मेरा क्लाइंट कोर्ट को भविष्य में ऐसी गलती न करने का आश्वासन देता है। जज गांधीजी की सचाई से बहुत प्रभावित हुआ। जज ने अपने निर्णय में थोड़ा जुर्माना लगाकर उसे मुक्त कर दिया। क्लाइंट भी गांधीजी से बहुत प्रभावित हुआ उसने जीवन भर सत्य अपनाने का संकल्प कर लिया। अब हमारी कंपनी में कोई भी झूठ का सहारा नहीं लेगा, यह संकल्प लेते हुए क्लाइंट ने उस जजमेंट की प्रति शीशे में जड़वाकर ऑफिस में लगा ली।– संकलन : रमेश जैन