गायत्री मंत्र अथवा पवित्र धुन:
प्रतिदिन सबेरे पूजा-पाठ करने के पश्चात गायत्री मंत्र का जाप कीजिए। समूचा घर इसकी पवित्र तरंगों से भर उठेगा। यदि आप हिन्दू नहीं हैं, तो अपने धर्म की कोई पवित्र धुन बजा सकते हैं, इससे नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाती है।
झाड़ू छिपा कर रखिए:
घर में साफ-सफाई करने और उसे सुव्यवस्थित रखने के लिए प्रत्येक घर में झाड़ू और पोंछे का इस्तेमाल किया जाता है। ये दोनों चीजें घर में प्रवेश करने वाली बुरी अथवा नकारात्मक ऊर्जाओं को नष्ट करने की प्रतीक भी हैं। खुले स्थान पर झाड़ू रखना अपशकुन माना जाता है, इसलिए इसे छिपा कर रखें। भोजन कक्ष में झाड़ू भूलकर भी खुले स्थान में न रखें, क्योंकि अन्न और आय के साफ होने का प्रतीक है। यदि अपने घर के बाहर द्वार के सामने झाड़ू उल्टा करके रखते हैं, तो यह घुसपैठियों से आपके घर की रक्षा करता है। पर यह कार्य केवल रात के समय किया जा सकता है। दिन के समय झाड़ू छिपा कर रखना चाहिए, ताकि किसी को नज़र न आए।
उत्तर-पश्चिम दिशा में तेज प्रकाश व लाल रंग की वस्तुएं न रखें:
प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक ऐसा समय आता है, जब उसे किसी व्यक्ति द्वारा अनपेक्षित सहायता मिल जाती है। अर्थात विश्वासघात का शिकार हो जाता है। फेंगशुई में इसके लिए उपसा है। आप अपने जीवन में सहायक सिद्ध होने वाले मित्र से संबंधित भाग्य में वृद्धि कर सकते हैं। उत्तर-पश्चिम दिशा का कोना आपके जीवन में सहायक सिद्ध होने वाले व्यक्तियों से संबंधित भाग्य का कोना है।
आप इस स्थान पर धातु से बनी छः छड़ों वाली खोखली पवनघंटी रखकर इसे शक्तिशाली बना सकते हैं, क्योंकि इस कोने का तत्व धातु है। इस कोने में तेज प्रकाशवाली बत्ती या झाड़फानूस न लगाएं, क्योंकि यह बहुत हानिकारक है। लाल रंग की वस्तुएं अग्नि की प्रतीक हैं। उत्तर-पश्चिम दिशा में इनका होना बुरा है। इससे विश्वासघात की संभावना रहती है। यह भी हो सकता है कि जब आपको सहायता की बहुत जरूरत हो, तो कोई न आ सके ।
घर में नमक मिले पानी से पोंछा लगाइए:
किसी स्थान अथवा स्फटिक की वस्तु को शुद्ध करने के लिए नमक मिले पानी का उपयोग किया जाता है। यह जल घर में स्थित नकारात्मकता को दूर करने में बहुत सहायक सिद्ध होता है। घर में प्रतिदिन नमक मिले पानी से पोंछा लगाना बहुत शुभ माना जाता है। पोंछा लगाने वाले पानी में पांच चममच सादा समुद्री नमक मिलाया जा सकता है। इससे किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को कम किया जा सकता है।
डाइनिंग टेबल को प्रतिबिंबित करता हुआ आईना:
भोजन कक्ष में रखे हुए बड़े आईने अथवा दीवार पर लगे आईने, ऊर्जा के अद्भुत स्रोत साबित हुए हैं। भोजन करने के लिए फेंगशुई भाग्य अर्जित करने का यह बहुत ही अच्छा उपाय है। डाइनिंग टेबल को प्रतिबिंबित करने वाला आईना डाइनिंग टेबल पर रखे खाने के दुगुने होने का आभास कराता है। डाइनिंग टेबल के सामने आईना फेंगशुई में अच्छा माना जाता है। यह आपके सद्भाग्य में वृद्धि करता है। उत्तर दिशा की दीवार में लगाए गए दर्पण से आने वाली ऊर्जा घर के सदस्यों को सुरक्षित रखती है।