तकनीक से मिले तनाव का तकनीक से ही समाधान

तेज रफ्तार वाले 4जी और 5जी से लैस इंटरनेट, बेहतरीन संचार सुविधाएं एवं बाधा रहित कंप्यूटिंग में सहायक बने विभिन्न गैजेट से हमें जो ताकत मिली है उसमें तकनीक की भूमिका महत्वपूर्ण साबित हो रही है। हर छोटे-बड़े काम तकनीक की मदद से निपटाए जा रहे हैं, जिससे इंसानी जीवन सरल बन गया है, विकास ने रफ्तार पकड़ ली है।

जबकि इसका दूसरा पहलू यह भी है कि तकनीक ने जहां जीवन को आसान बनाया है, वहीं दिनचर्या में इसकी गहरी हो चुकी घुसपैठ से हमारे दिमाग में सोचने-समझने, फौरी निर्णय लेने और परिणामी नतीजे निकालने में समय का अंतराल काफी कम हो गया है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि सोचने की क्षमता कमजोर पड़ जाती है। सुविधाएं देने वाली तकनीक ही तनाव का कारण बनता जा रहा है।

मानिसक तनाव की वजह से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, माइग्रेन, पाचन विकार आदि समस्याएं लोगों को परेशान करने लगी हैं। इस लिहाज से यह कहना गलत नहीं होगा कि जो तकनीक मददगार बनकर सामाने आया है, वही तनाव का कारण भी है। इनसे दूसरे किस्म की शारीरिक परेशानियां पैदा होने लगती हैं। तनाव का यह रूप निकट भविष्य की अप्रत्याशित मांगों और दबावों से उपजा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी तनाव को “इक्कीसवीं सदी की सबसे खराब स्वास्थ्य महामारी” करार दिया है अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन रिपोर्ट है कि 50 फीसदी से अधिक अमेरिकी विभिन्न कारणों से तनाव से पीड़ित हैं। साथ ही 91 फीसदी वयस्क ऑस्ट्रेलियाई, जीवन के कम से कम एक क्षेत्र में तनाव महसूस कर रहे हैं। कमोबेश ऐसे ही डराने वाले आंकड़े भारत के संदर्भ में भी हैं।

तकनीक के इस्तेमाल ने हमें कनेक्शन तो दिया है, पर कनेक्टिविटी खत्म कर दी है। और यही हमारे सारे तनाव का वजह है। इसमें गलती हमारी भी है कि हमने कनेक्शन को ही कनेक्टिविटी समझ लेने की भूल की है। लेकिन आपको बता दें कि, जहां तकनीक से हम तनाव की ओर जा रहे हैं, वहीं हम तकनीक से ही इससे मुक्ति भी पा सकते हैं। दरअसल आपने सुना भी होगा कि जहर ही जहर को काटता है। बात बस यहीं आकर ठहरती है।

एक तकनीक जो यंत्रवत है हमें तनाव दे रहा है, परंतु एक तकनीक ऐसा है जहां भाव और प्राण जुड़ा है, वह तनाव से मुक्त कर रहा है। तनाव प्रबंधन के लिए इन्हें अपने जीवन में शामिल करना बेहग जरूरी है।

सात दिन सात मिनट तकनीक:
रीढ़ की हड्डी सीढ़ी करके बैठ जाएं। आँखों को बंद करें। सात मिनट, बस सहज रूप से आती-जाती श्वासों के सहज प्रवाह पर अपना ध्यान केंद्रित करें। दस गहरी श्वांस नाभि तक लें और छोड़ें। यह तत्काल आपके तन-मन को विश्राम की स्थिति में ले जाएगा। इसके साथ ही साथ आपको अपनी ओर से खाली रहना है, शांत रहना है. इसी में अपने आप जो शुभ और उचित निर्णय होगा, वह स्वतः ही स्पष्ट हो जाएगा। जीवन में आए बड़े से बड़े तनाव के समय श्वसन साधना न केवल आपको मजबूती से खड़े रहने का बल प्रदान करेगा अपितु तनाव से पार पाने का मार्ग भी प्रदान करेगा। कितना भी चंचल मन हो वह नियंत्रित होने लगेगा। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अपने काम को छोड़कर कहीं बाहर जाकर इसे नहीं करना है। अपने ऑफिस में बैठे-बैठे भी आप इसे सहजता से कर सकते हैं।

प्रकृति और लोक से जुड़ें

सप्ताह में कम से कम दो दिन आभासी दुनिया से बाहर निकलकर प्रकृति और लोक से जुड़ें। इससे जीवन की जड़ता समाप्त होगी। भाव जागृत होंगे और जीवंतता आएगी। अनुशासित होंगे। जीवन में एक रीत आएगी। परिणाम-तनाव आपको छू तक नहीं पाएगा।

एक बात याद रखिए, यह आपका जीवन है और इसे आपको ही बुनना पड़ेगा। इस अमूल्य मानव जीवन को किसी मेकेनाइज्ड तकनीक के हवाले न करें, बल्कि आध्यात्मिक तकनीक (योग) को सौंप कर तनाव से मुक्त जीवन का आनंद लें।

बी. कृष्णा (ज्योतिषी, योग और अध्यात्मिक चिंतक
bkrishu123@gmail.com)