तुलसीदासजी ने ऐसे बजाया शंख कि चोरों ने चोरी करना छोड़ दिया

एक बार गोस्वामी तुलसीदास कमर पर अपना झोला लटकाए कहीं से लौट रहे थे, तभी सामने से कुछ चोर आते दिखाई दिए। उन्होंने तुलसीदास से पूछा, ‘तुम कौन हो?’ तुलसीदास बोले, ‘भाई जो तुम हो, मैं भी वही हूं।’ चोरों ने तुलसीदास को चोर ही समझा और बोले, ‘लगता है नए निकले हो, हमारे साथ चलो।’ यह सुनकर तुलसीदास चोरों के पीछे-पीछे चल दिए।

शुक्र चले सिंह राशि में, इन राशियों को होगा डबल फायदा

आगे जाकर चोरों ने एक घर में सेंध लगाई और तुलसीदास से कहा कि तुम यहीं बाहर खड़े होकर देखते रहना कि कोई हमें देख तो नहीं रहा है। हम अंदर जाकर चोरी करके आ रहे हैं। जो भी सामान मिलेगा, तुम्हारा हिस्सा भी तुम्हे दे देंगें। अगर कोई दिखाई दे, तो हमें बता देना ताकि हम सावधान हो जाएं। जैसे ही चोरों ने अंदर घुसकर अपना काम शुरू किया, बाहर खड़े तुलसीदास ने अपने झोले से शंख निकालकर जोर से बजाना शुरू कर दिया। चोर शंख की आवाज सुनकर बाहर आए और तुलसीदास को एक ओर खींचकर पूछा कि शंख क्यों बजाया?

करियर और धन में उन्नति दिलाते हैं बृहस्पति, ऐसे बनाएं इन्हें शुभ फलदायी

तुलसीदास बोले, ‘आपने ही तो कहा था कि कोई देख ले तो तुरंत बता देना। मैंने चारों तरफ देखा तो मुझे राम ही राम दिखे। मैंने सोचा कि उन्होंने आपको चोरी करते देख लिया है। इसलिए आप लोगों को बचाने के लिए मैंने शंख बजा दिया।’ चोरों में से एक ने पूछ ही लिया, ‘मगर राम तुम्हें कहां दिखाई दिए?’ तब तुलसीदास बोले, ‘भगवान का वास कहां नहीं है? वे तो सर्वज्ञ हैं, कण-कण में उनका वास है। मुझे तो वे सर्वत्र दिखाई देते हैं, आपको कैसे बताऊं?’ चोरों ने सुना तो वे समझ गए कि यह कोई चोर नहीं, महात्मा है। सभी चोरों के मन में तुलसीदास के प्रति श्रद्धा उमड़ आई और वे सब तुलसीदास के पैरों में गिर पड़े और चोरी त्याग दी।

संकलन : रमेश जैन