जम्मू-कश्मीर की प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत के जंगलों में लगी आग के कारण मंदिर तक जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। रियासी के डीसी प्रसन्ना रामास्वामी जी ने इसकी पुष्टि की है। यात्रा के दोबारा शुरु होने के बारे में उन्होंने कहा कि यह फैसला श्राइन बोर्ड पर निर्भर है।
बताया जा रहा है कि वैष्णो देवी मंदिर मार्ग के समीप जंगलों में भीषण आग लगने के कारण यात्रा को शाम करीब 4 बजे के आसपास रोका गया है और इसके बाद से ही मंदिर तक जाने वाले दोनों रूटों पर आवाजाही रोकी गई है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद दमकल की 100 से ज्यादा गाड़ियों को अग्निशमन के काम में लगाया गया है। इस संबंध में डीसी प्रसन्ना रामास्वामी ने कहा कि यात्रा मार्ग और मंदिर भवन के आसपास 2000 से अधिक यात्रियों के फंसे होने की सूचना मिली थी, जिन्हें प्रशासन द्वारा वापस लाया जा रहा है।
कटड़ा आधार शिविर में फंसे 25 हजार लोग
उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग के पास आग लगने की सूचना मिलने के बाद पहले मंदिर तक जाने वाले नए रास्ते को बंद किया गया था। इसके कुछ देर बाद सुरक्षा कारणों से पारंपरिक रास्ते पर भी आवागमन रोक दिया गया। उन्होंनमे बताया कि आग की घटना के कारण कटड़ा में 25 से 30 हजार यात्रियों के फंसे होने की सूचना मिली है, जिसके लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहें हैं। बताया जा रहा है कि वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा रुकने के कारण फिलहाल यात्रियों के पंजीकरण की सुविधा बंद कर दी गई है और श्राइन बोर्ड के अधिकारी लगातार स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि वैष्णो देवी के जंगलों से उत्तराखंड के जंगलों में भी आग लगने के कारण लाखों रुपये की वन्य संपदा को नुकसान हुआ था।