त्रेतायुग से मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में चढ़ रही है खिचड़ी, जानें कैसे शुरू हुई पंरपरा

महायोगी श्री गुरु गोरक्षनाथ को मकर संक्रांति पर चढ़ाई जाने वाली खिचड़ी सिर्फ पर्व नहीं बल्कि पूरे साल गरीबों की दुआएं लेते हुए पुण्य कमाने का रास्ता भी है। मकर संक्रांति का पर्व इस बार 15 जनवरी को मनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं द्वारा अंजुलि भर चढ़ाई जाने वाली खिचड़ी पूरे साल जरूरतमंदों का पेट भरने का काम करती है। खिचड़ी के रूप मे श्रद्धालु जो भी अनाज चढ़ाते हैं, उसे पूरे साल गरीब, असहायों के बीच बांटा जाता रहा है।

त्रेतायुग से चली आ रही है खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा
गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरक्षनाथ के सामने मकर संक्रांति पर खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा त्रेतायुग से चली आ रही है। साल दर साल श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद में इजाफा होना यह साबित करता है कि महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के प्रति आस्था बढ़ी है। खिचड़ी चढ़ाने के दौरान मांगी गई मन्नतें पूरी होने की चर्चाओं के पंख लग चुके हैं इसलिए हर साल सर्द मौसम में भी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। खिचड़ी वाला दिन काफी खास होता है। आस्था का सैलाब उमड़ता है इसलिए मंदिर प्रबंधन व जिला प्रशासन को भी खास इंतजाम करने पड़ते हैं।

ऐसे शुरू हुई खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा
मान्यता है कि महायोगी गुरु गोरक्षनाथ एक बार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित मां ज्वाला देवी के दरबार मे पहुंचे। मां ने उनके भोजन का प्रबंध किया। कई प्रकार के व्यंजन देख बाबा ने कहा कि वह तो योगी हैं। भिक्षा में जो भी हासिल होता है, उसे ही भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं। उन्होंने मां ज्वाला देवी से पानी गर्म करने का अनुरोध किया और स्वयं भिक्षाटन के लिए चले गए। भिक्षा मांगते हुए वह गोरखपुर आ पहुंचे। राप्ती व रोहिन के तट पर जंगलों में बसे इस स्थान पर धूनी रमाकर साधनालीन हो गए। उनका तेज देख तभी से लोग उनके खप्पर में अन्न (चावल, दाल) दान करते रहे। इस दौरान मकर संक्रांति का पर्व आने पर यह परंपरा खिचड़ी पर्व के रूप में परिवर्तित हो गई। वह दिन और आज का दिन, बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला थमा नहीं है। दंतकथा है कि मां ज्वाला देवी के दरबार में बाबा की खिचड़ी पकाने के लिए आज भी पानी उबल रहा है।

ऐसे होती है खिचड़ी चढ़ाने की शुरुआत

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भोर में चार बजे गोरक्षपीठाधीश्वर सबसे पहले नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर जनमानस की सुख समृद्धि की मंगलकामना करते हैं। बतौर पीठाधीश्वर यह कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले कई सालों से यह परंपरा निभा रहे हैं। इसके बाद नेपाल राजपरिवार की ओर से आई खिचड़ी बाबा गोरक्षनाथ को चढ़ाई जाती है। बाद में गोरखनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाते हैं। श्रद्धालुओं का सैलाब खिचड़ी के रूप में आस्था व्यक्त करता है। मान्यता है कि खिचड़ी चढ़ाने के दौरान मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं। जिनकी मन्नतें पूरी होती हैं वे दोबारा आभार के रूप में भी खिचड़ी चढ़ाने जरूर आता है। मन्नतें पूरी होने का सिलसिला जारी है इसलिए आस्था का सैलाब भी बढ़ता जा रहा है।

खिचड़ी मेला में टूट जाती हैं मजहबी दीवारें
खिचड़ी चढ़ाने की पंरपरा के साथ गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाला मेला भी बेमिसाल है। इस मेला की खास बात यह है कि खिचड़ी पर्व से पहले ही यह तैयार हो जाता है और महीने भर चलता है। मेला में हिंदू-मुस्लिम सभी का संगम दिखता है। मेला में दाखिल होते ही लग जाता है कि यहां कोई मजहबी दीवार नहीं हैं। हिंदुओं के साथ मुसलमानों की दुकानें तो हैं ही, मनोरंजन व खरीदारों के रूप में मुस्लिम महिलाएं भी हजारों की तादाद में दिख जाती है।

इस बार और बेहतर इंतजाम
मौसम में नरमी और कड़ाके की ठंड की वजह से इस बार मंदिर प्रबंधन व जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए भी खास इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह से बसें भी लगाई गई हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। अभी दो दिन पहले ही वह तैयारियां देखने आए थे। शुक्रवार को वह फिर गोरखपुर पहुंच जाएंगे इसके बाद तीन दिन यहीं रहेंगे।

15 जनवरी को चढ़ेगी बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी
गोरखनाथ मंदिर में इस बार मकर संक्रांति का पर्व (खिचड़ी) 15 जनवरी को मनाया जा रहा है। गोरक्षपीठ के प्रधान पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी ने बताया कि संवत 2079, शक 1944 माघ मास, कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि के ब्रह्म मुहूर्त में 3 बजकर 2 मिनट पर सूर्य धनु राशि से मकर राशि मे प्रवेश करेंगे इसलिए खिचड़ी 15 जनवरी को चढ़ाई जाएगी।