दांपत्‍य जीवन में कलह पैदा करते हैं वास्‍तु के ये दोष, कहीं आपके घर में तो नहीं

ब्रह्म स्‍थान हो ऐसा

अगर आपके घर में ब्रह्म स्‍थान खुला न हो और ऊंचाई भी कम हो या फिर इस स्‍थान में कोई भारी-भरकम निर्माण किया गया हो तो पति-पत्‍नी के बीच रिश्‍ते अच्‍छे नहीं रहते। इसके अलावा ब्रह्म स्‍थान का स्‍वच्‍छ न होना भी घर में कलह के लिए जिम्‍मेदार हो सकता है। यहां पर साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है।

वास्तु के ये 8 उपाय, गरीब को भी बना सकते हैं अमीर

नैर्ऋत्‍य कोण में दोष

नैर्ऋत्‍य कोण में दोष

अगर आपके घर में नैर्ऋत्‍य कोण नीचा हो या फिर किसी प्रकार से कटा हुआ और आगे बढ़ा है तो पति-पत्‍नी के संबंधों में परेशानियां आ सकती हैं। वहीं ईशान कोध भी कटा हुआ या फिर बढ़ा हुआ होने से आर्थिक स्थिति पर असर होने के कारण दांपत्‍य जीवन में समस्‍याएं बढ़ती हैं। आपके घर का ईशान कोण उत्‍तर-पूर्व कोना होता है जहां ईश्‍वर का वास माना जाता है। इस स्‍थान का एकरूप और समतल होना बहुत ही जरूरी है। यहां पर साफ-सफाई का भी विशेष ध्‍यान रखा जाना चाहिए।

यह भी एक कारण

यह भी एक कारण

गर्भवती महिलाओं के दक्षिण-पूर्व दिशा अच्‍छी नहीं मानी जाती। यहां सोने से गर्भवती महिलाओं को गहरी नींद नहीं आ पाती और गर्भपात का भी भय बना रहता है। ऐसा होने से दांपत्‍य जीवन में तनाव पैदा हो सकता है। गर्भवती महिलाओं के लिए पश्चिम दिशा उचित रहती है।

चेक कीजिए कहीं आपके घर में भी तो नहीं ये वास्‍तुदोष, हमेशा रहेंगे परेशान

नव विवाहित दंपती के कमरे में न हो यह वस्‍तु

नव विवाहित दंपती के कमरे में न हो यह वस्‍तु

बात अगर नवविवाहित दंपती की हो तो उनके कमरे में दर्पण का होना उनके रिश्‍ते के लिए अच्‍छा नहीं है। अगर ड्रेसिंग टेबल के रूप में दर्पण की आवश्‍यकता है भी तो इसे उत्‍तरी या फिर पूर्वी दीवार पर इस तरह से लगाएं कि सोते वक्‍त आपका प्रतिबिंब इसमें न दिखे। माना जाता है कि नवविवाहित दंपती के शरीर का जो भी हिस्‍सा दर्पण में दिखेगा वह पीड़‍ित हो सकता है।

मां बनने में रुकावट

मां बनने में रुकावट

पूर्व दिशा में अगर आप भारी भरकम पानी की टंकी रखते हैं, जिससे इस दिशा में दोष उत्‍पन्‍न हो जाता है और इस वजह से महिलाओं के संतान संतति में रुकावट पैदा हो सकती है। आपके दांपत्‍य जीवन में तनाव पैदा हो सकता है। इसके अलावा शयन कक्ष में टीवी भी नहीं होना चाहिए।

आग्‍नेय कोण अगर भारी है तो

आग्‍नेय कोण अगर भारी है तो

अगर आप आग्‍नेया कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में कोई भारी भरकम सामान, फर्नीचर, या फिर पानी की टंकी आदि रखते हैं तो यह गृह स्‍वामी पर कर्ज बढ़ाने की आशंका पैदा करता है। इसकी वजह से आगजनी की घटना और असमयिक मृत्‍यु भी हो सकती है।

वास्‍तु: क्‍या आप भी घिर चुके हैं नेगेटिव एनर्जी से, ऐसे पहचानें और ऐसे करें दूर

बेड इस प्रकार न रखें

बेड इस प्रकार न रखें

घर में बाहर से आने वाले किसी व्‍यक्ति की दृष्टि सीधे आपके बेड पर नहीं पड़नी चाहिए। ऐसा होने से दांपत्‍य जीवन में कलह बढ़ती है। इसके साथ ही आपके बेडरूम में एक से अधिक दरवाजे नहीं होने चाहिए। यदि टॉयलट शयनकक्ष में है तो उसका दरवाजा सदैव बंद रखें। अन्‍यथा उसकी नकारात्‍मक ऊर्जा आपको जीवन में भी कड़वाहट घोल सकती है। पलंग के नीचे कबाड़ सामान भूलकर भी न रखें।