दिवाली से पहले घर से बाहर निकाल दें वास्तु दोष का कारण बनने वाली ये 6 अशुभ चीजें, वरना दरवाजे से ही वापस लौट जाएंगी भाग्य लक्ष्मी

दिवाली 31 अक्टूबर, गुरुवार को है। ऐसे में दिवाली आने से पहले सभी लोग अपने घरों की साफ-सफाई में लगे हुए हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई करने से वास्तु दोष दूर होते हैं। साथ ही सुख-समृद्धि का वास भी होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आर्थिक संपन्नता और सुख-शांति के लिए शुभ नहीं माना जाता। इन चीजों को घर पर रखने से देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर कभी नहीं बरसती। आइए, जानते हैं कि कौन-सी हैं वे 6 चीजें।

जंग लगा हुआ लोहा

अक्सर घरों की छत पर या स्टोर रूम में लोहे का पुराना सामान पड़ा रहता है, जिस पर जंग लग जाता है। घर में जंग लगा हुआ लोहा रखने से वास्तु दोष लगता है। ऐसे में दिवाली की सफाई के दौरान जंग लगा हुआ लोहा घर से बाहर रख दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जंग लगा हुआ लोहा घर में रखने से जीवन में शनि प्रकोप बढ़ता है।

बंद या खराब हो चुकीं घड़ियां

आपके घर की अलमारी या फिर किसी दराज में अगर बंद पड़ीं घड़ियां काफी समय से पड़ीं हुई हैं, तो दीवाली से पहले घड़ी को घर से बाहर निकाल दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बंद पड़ी घड़ी रखने से तरक्की में बाधा आती है, इसलिए जीवन को गति में रखना चाहते हैं, तो बंद घड़ी को घर से बाहर निकाल दें।

फटे-पुराने जूते

बदलते समय में हम सभी के पास कई जोड़ी जूते-चप्पल होते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि हम नए जूते या फिर कोई दूसरे फुटवेयर खरीदते रहते हैं और पुराने जूते घर में यूं ही पड़े रहते हैं। साथ ही जूते थोड़े से खराब हो जाने पर भी हम उन जूतों को घर में ही रखे रहते हैं और उसकी जगह नए जूते खरीद लेते हैं। इस दीवाली पर आपको घर से फटे-पुराने जूतों को बाहर कर देना चाहिए।

देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति

हम सभी के घरों में देवी-देवताओं की मूर्तियां रखी होती हैं। इनमें से कुछ खंडित यानी कि टूट जाती है लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग घर में खंडित मूर्तियां रखते हैं या फिर इन मूर्तियों को मंदिर से हटाकर कहीं ओर रख देते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार खंडित मूर्तियों को घर में नहीं रखना चाहिए।

पुराने रद्दी अखबार

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर में पुराने रद्दी अखबार नहीं रखने चाहिए। पुराने रद्दी अखबार रखने से घर में न केवल वास्तु दोष उत्पन्न होता है बल्कि इससे माता लक्ष्मी के कृपा भी आप पर नहीं बरसती। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप दीवाली की सफाई के दौरान घर में पड़े पुराने रद्दी अखबारों को हटा दें।

घर में पड़ा टूटा शीशा या कांच

अक्सर घरों में रखी क्रॉकरी या चाय का कप चटक जाता है लेकिन फिर भी हम ऐसी चीजों को घर में इस्तेमाल करते रहते हैं। वहीं, शीशा चटक जाने के बाद भी घर में उसका इस्तेमाल किया जाता है। आपके घर में भी अगर टूटा हुआ कांच है, तो इसे दिवाली से पहले घर से बाहर निकाल दें।