धनी परिवार में जन्म लेने के बाद भी इसलिए सबकुछ त्याग कर की लोगों की सेवा

संकलन : दीनदयाल मुरारका
मिस्र में एक संत हुए हिलेरिया। उनका जन्म एक धनाढ्य परिवार में हुआ था। जब वह 15 वर्ष के हुए तो उनके पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई। बालपन से ही उनका स्वभाव निर्मल था। उनमें वस्तुओं की तनिक भी लालसा नहीं थी, सांसारिक सुविधाओं के प्रति जरा भी मोह नहीं था। उन्होंने पिताजी की तमाम संपत्ति अनाथालय और अस्पताल को दान कर दिया। कुछ धन उन्होंने अपने गरीब रिश्तेदारों को दे दिया। खुद बियावन जंगल में एक छोटा घर बनाकर रहने लगे।

शिवपुराण के ये छोटे से उपाय बदल देंगे जिंदगी, धन लाभ के साथ नष्ट होंगे पाप

वह जड़ी बूटियों से दवा बनाकर आसपास के गांवों में रहने वाले बीमार लोगों में दवाइयां वितरित करते और बचे हुए समय को भगवान की याद में बिताते थे। अपराधी किस्म के कुछ लोगों को शक हुआ कि संत हिलेरिया ने निश्चित रूप से स्वर्ण मुद्राओं के रूप में ढेर सारा धन जमीन में दबा कर रखा है। एक रात तीन-चार बदमाश उनके पास पहुंच गए। उनमें से एक ने पूछा, ‘आप बहुत बड़े सेठ के लड़के हैं, सुख-सुविधाएं त्याग कर जंगल में क्यों रहते हैं? कोई धन तो आपने अपने लिए रखा ही होगा।’ उन्होंने उत्तर दिया, ‘मेरे पास पहनने के कुछ कपड़ों और पानी पीने के बर्तन के अलावा कुछ नहीं है। मैं बस्ती के लोगों की सेवा करता हूं। वह मुझे खाने की रोटी देते हैं। मैं धन रखकर क्या करता?’

मलमास पूर्णिमा पर करें ये टोटके, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

बदमाशों ने उनसे पूछा, ‘यदि कोई तुम्हारे कपड़े और बर्तन ले जाए तो क्या करोगे?’ संत ने उत्तर दिया, ‘खुशी-खुशी दे दूंगा।’ उसने पूछा कि यदि डाकू तुम्हारी हत्या करने आ जाएं तो क्या करोगे? उन्होंने कहा, ‘मरना तो एक दिन है ही। डाकू यदि मुझे मार जाएं, तो कोई बात नहीं। जब तक भगवान शरीर से काम लेता है, मैं करता रहूंगा।’ बदमाश उनकी निर्भीकता देखकर दंग रह गए। वे सभी उनसे बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने संकल्प लिया कि अब से वे अपराध नहीं करेंगे।