नवरात्रि से शुरू हो सकता है वैष्णो देवी के लिए नया रूट

नई दिल्ली

नवरात्र के मौके पर मां वैष्णो देवी के दरबार जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारी मौजूदा कटरा-बाणगंगा रूट से हटकर एक नया आसान सुगम रास्ता शुरू करने का ऐलान कर सकते हैं। यह रूट मौजूदा रूट के मुकाबले दूरी के मापदंड पर ज्यादा फायदेमंद बेशक नजर ना आए मगर इसके कई फायदे और भी हैं।

कटरा चौक से आधा किमी की दूरी पर बालिनी ब्रिज से अर्धकुंआरी स्थित यात्रियों की सुरक्षा जांच के लिए बनी चेक पोस्ट तक जाने वाले इस नए रूट की कुल दूरी लगभग सात किमी है। वहीं कटरा बस स्टैंड से अगर आप मौजूदा रूट से अर्धकुंआरी चेक पोस्ट तक आते हैं तो यह दूरी साढ़े सात किमी से कुछ ज्यादा बनती है। गौरतलब है कि बाणगंगा से लेकर अर्धकुंआरी तक ही खड़ी चढ़ाई है, उसके बाद उतराई शुरू हो जाती है।

कटरा स्थित महामाई सेवा न्यास के सेक्रेटरी रमेश बजाज के मुताबिक नए रूट से जहां बाणगंगा से अर्धकुंआरी तक करीब पांच किमी की कठिन चढ़ाई से छुटकारा मिलेगा, वहीं भक्तों की संख्या में हर माह औसतन दस से पंद्रह फीसदी की बढ़ोतरी भी होगी। इसी तरह इमरजेंसी में एंबुलेंस भी इस रूट पर जा सकेंगी। अगले वर्ष रोप वे भी शुरू हो जाएगा। यह कटरा से भवन तक सामान ले जाने और भवन से भैरों घाटी में पैंसेंजर के लिए होगा।

श्राइन बोर्ड के अधिकारियों की मुताबिक नए रूट से आने वाले यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के मकसद से अतिरिक्त शेड्स और चेकिंग काउंटर बनाए जा रहे हैं।