नागर शैली के लिए मशहूर है सैंथा का सिद्धनाथ शिव मंदिर, शिखर में गर्भगृह छुपा होने का दावा

आज सावन का अंतिम सोमवार, सावन पूर्णिमा और रक्षा बंधन का पर्व मनाया जा रहा है। साथ ही आज सावन मास का समापन भी हो रहा है। ऐसे में हम आपको लखनऊ के खास मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। वैसे तो शहर-ए-अवध गुंबदों, मीनारों और इमामबाड़े के लिए जाना जाता है। लेकिन इस शहर ने बहुत से प्राचीन मंदिरों को भी धरोहरों के रूप में समेटा हुआ है। इन्हीं प्राचीन मंदिरों में से एक है काकोरी के सैंथा का बड़ा शिवाला (सिद्धनाथ मंदिर)। इसे अक्टूबर 2023 में राज्य पुरातत्व निदेशालय ने संरक्षित स्मारक की श्रेणी में रखा था।

मंदिर को संरक्षित स्मारक की श्रेणी में रखा गया
काकोरी के सैंथा का बड़ा शिवाला यह शहर का पहला ऐसा शिवाला है, जो संरक्षित स्मारक की श्रेणी में आता है। इसके बारे में राज्य पुरातत्व निदेशालय की निदेशक रेनू द्विवेदी ने बताया कि मंदिर नागर शैली में बना है। इसको 18वीं सदी का माना जा सकता है। यह भी बताया कि इसके निर्माण की कहानी कोई भी क्षेत्रीय व्यक्ति नहीं जानता। अनुमान के मुताबिक इसका निर्माण 200 से 250 वर्ष पूर्व हुआ होगा। इसके आर्किटेक्चर के आधार पर इसे संरक्षित स्मारक की श्रेणी में इसे रखा गया है।

इसलिए खास है मंदिर
मंदिर एक मंजिल की बारादरी के ऊपर बना है, जो अष्टकोणीय है।
-मंदिर का शिखर रेखीय है जो ऊरु शृंग से युक्त है।
-मंदिर का निर्माण लखौरी ईंट और सुर्खी चूने से हुआ है।
-दीवारों पर फूलों की सुंदर नक्काशी देखने को मिलती है।
-गर्भगृह में बेल बूटे की चित्रकारी देखने को मिलती है।
-गर्भ गृह की हर दीवार और शिखर पर 8 आले (ताखें) हैं। जिसमे कभी देवी देवताओं की मूर्ति रही होगी जिसे कबूतरों ने गिराकर तोड़ दी।
-इसके अलावा मंदिर के पास में एक प्राचीन कुआं भी है।

शिखर में गर्भगृह छुपा होने का दावा
यहां के रहने वालों का मानना है कि इस मंदिर के शिखर में भी एक गर्भगृह छुपा है। स्थानीय निवासी शिव कुमार राजपूत की माने तो वर्ष 2000 में जब मंदिर में सफेदी की जा रही थी तो मजदूरों से शिखर पर बने आले से ईंटें गिर गई। इससे वहां पर अंदर छुपी छोटी सी गैलरीनुमा जगह मिली। वहां पर लोगों को बड़े बड़े गोबर के कंडे मिले। कंडे हटाने पर एक छोटी सी मंदिरनुमा संरचना मिली। हालांकि कोई मूर्ति नहीं थी। उसके बाद वहां पर एक छोटी सी मूर्ति रखवा दी गई। बताया कि 1975 से शिवरात्रि पर मंदिर में मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग आते हैं। शिवरात्रि के दिन ही शिखर के गर्भगृह में जाकर पूजन भी किया जाता है।