बच्चों में बढ़ते इस तनाव का ज्योतिषीय पक्ष को संक्षेप में जानने के साथ साथ इसका निदान क्या यह भी जानेंगे-
ज्योतिषीय पक्ष-
1- जन्म कुंडली में लग्न, सूर्य एवं चंद्र का कमजोर होना, अशुभ ग्रहों से युति और दृष्ट होकर नवांश कुंडली के अष्टम भाव, द्वादश भाव से संबंध बनाना, कुंडली में बनने वाला यह योग शारीरिक रूप से दुर्बलता प्रदान करता है।
2- नीच के चंद्र का संबंध वक्री एवं अस्त बुध के साथ है, कुंडली में बनने वाला यह योग मानसिक दुर्बलता को दर्शाता है। इस योग का संबंध यदि पंचम भाव के साथ साथ शनि मंगल और राहु से हो जाए तो ऐसा बच्चा मानसिक रूप से इतना उलझ जाएगा कि वहां से बहार कैसे निकला जाए निर्णय नहीं ले पाएगा।
3- पंचम भाव में नीच का मंगल हो और पंचमेश छठे या अष्टम भाव में राहु, केतु के साथ हो तो इस योग की वजह से बच्चे में मानसिक उग्रता आएगी और इस वजह से विषय को ठीक से समझ नहीं पाएगा।
4- पंचमेश का मृत्यु भाग में होना बच्चे को विषय पर ठीक से पकड़ बनाने में सक्षम बनाता है।
5- चतुर्दशी के चंद्र का सूर्य के साथ होना अस्थिर मन को दर्शाता है।
6- कमजोर पंचम, पंचमेश के साथ यदि द्वितीय भाव एवं द्वितीयेश भी बिगड़ा हुआ है तो ऐसे योग के प्रभाव वाला बच्चा पढाई को लेकर सही स्थिति को छुपाता रहता है।
7- बोर्ड परीक्षा के समय चलने वाली दशा के संबंध यदि पंचम भाव से, दशम भाव से, एकादश भाव से नहीं बन रहा है तो परीक्षा में बच्चे द्वारा प्रतिकूल प्रदर्शन के संकेत मिलता है।
आगे बढ़ने से पहले यह कहना बेहद जरूरी कि ज्योतिष कभी भी एकांगी होकर बात नहीं करता। किसी एक योग के निर्माण से संपूर्ण फलादेश नहीं करने की सलाह देता। कुंडली को समग्रता एवं संपूर्णता में विश्लेषित करने की सलाह देता है। इसलिए अपने बच्चों की कुंडली में इस तरह के योग देखकर भय में न आएं बल्कि इनका दशा एवं गोचर के साथ सम्यक आकलन करें एवं समय रहते समुचित उपाय करें।
1- यदि आपके बच्चे के कमरा घर के ब्रह्म स्थान में है या घर के दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दिशा में है तो उन्हें पढ़ने के लिए जिस प्रकार की ऊर्जा का प्रवाह चाहिए, वह नहीं मिल पा रहा है। उन्हें उस कमरे से हटाकर उत्तर, उत्तरपूर्व अथवा पूर्व दिशा में बने कमरे में रखें।
2- यह सुनिश्चित कीजिए कि उनके कमरे में दिन में प्रकाश के लिए कृत्रिम संसाधनों का उपयोग न हो। कृत्रिम प्रकाश की वजह से नकारात्मकता बढ़ेगी, जिसके परिणामस्वरूप उनकी सोच बाधित हो सकत है, जिसकी वजह से वह सही निर्णय नहीं ले पाएगा।
3- कमरे में सूर्य का प्रकाश एवं वायु का संचार ठीक से हो।
4- बच्चे के बिस्तर को दीवार से सटाकर नहीं बल्कि थोड़ी दूर हटाकर लगाएं और उनके बिस्तर पर पीले, हरे, सफेद या ब्लू रंग की मिली जुली चादर या इनमें से कसी एक रंग की चादर बिछाएं। ये सब बुध, गुरु, चंद्र को बल प्रदान करेंगे। उनका सिरहाना पूर्व दिशा की तरफ रखें। उठते समय पहले दाईं करवट लें फिर आराम से उठें।
5- ”सरस्वति महाभागे विद्ये कमललोचने। विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोऽस्तु ते।।” इस मंत्र को उनके कमरे के उत्तर पूर्व दीवार पर लगाएं तथा पूर्व की तरफ दीवार पर उगते सूर्य की तस्वीर लगाएं। ऊर्जा का प्रवाह लयबद्ध होगा, मन और बुद्धि के बीच एकात्म स्थापित होगा।
6- बच्चों को खाने में यथा संभव सात्विक भोजन दें। विरुद्ध आहार न दें, इससे विचार शुद्धि होगी। जीवन में अनुशासन आएगा।
7- मनोमय कोश और विज्ञानमय कोश के संतुलन के लिए कुंडली में चंद्रमा (मन) और बुध (बुद्धि) का सूक्ष्मता से विश्लेषण करें।
प्रत्येक बच्चा अपने आप में अनोखा अनूठा और अद्वितीय है। उनके कुंडली के द्वारा उनके बारे में जानिए और सम्यक कदम उठाकर नकारात्मकता को सकारात्मकता में परिवर्तित कीजिए, उनमें अन्तर्निहित ऊर्जा से संबंध स्थापित कीजिए।
बी कृष्णा (ज्योतिषी, योग और आध्यात्मिक चिंतन)