एक बार की बात है, सर्प को एक सपेरे ने पकड़ लिया और उसे एक पिटारी के अन्दर अंधेरी कोठरी में बंद करके रख दिया। चूहे का समय खराब था, उसने बड़े परिश्रम से अंधेरी कोठरी के अन्दर रखी बांस की पिटारी को कुतर-कुतर कर एक छेद बनाया और जैसे ही उस छेद के माध्यम से पिटारी में प्रवेश किया, वैसे ही अशुभ समय के फलस्वरूप पहले से पिटारी में मौजूद सर्प का भोजन वह परिश्रमी चूहा बन गया क्योंकि सर्प की ग्रहदशा अच्छी थी, सर्प को बैठे-बैठे चूहे जैसा स्वादिष्ट भोजन मिला और चूहे के काटने से पिटारी से मुक्ति का रास्ता भी। इसलिए बड़े-बुजुर्ग खराब समय में सोच-समझकर ही कोई भी कार्य और निर्णय लेने की सलाह देते हैं।
मुसीबतों से रक्षा एवं जीवन में सफलता के लिए ज्ञान और मार्गदर्शन अतिआवश्यक माना गया है, ज्योतिष शास्त्र अनादिकाल से व्यक्ति को सम्भावित खतरों के बारे में आगाह करता है तथा भविष्य की सम्भावनाओं से रूबरू कराता है। ज्योतिष शास्त्र बताता है, कब व्यक्ति का समय अच्छा है और कब व्यक्ति का समय खराब, क्योंकि सही समय का ज्ञान होने पर व्यक्ति अपनी पूरी ताकत से परिश्रम का लाभ अर्जित कर सकता है। खराब समय में किया गया परिश्रम शुभ परिणाम की अपेक्षा नकारात्मक परिणाम अथवा विलम्ब से परिणाम देता है जिसके कारण व्यक्ति का मन खिन्न रहता है।
धर्मशास्त्र एवं नीतिशास्त्र के अनुसार सही दिशा में परिश्रम के साथ प्रार्थना और प्रतीक्षा व्यक्ति में सकरात्मक उर्जा का संचार करती है और व्यक्ति के अंदर की सकारात्मक उर्जा ही कार्य को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करती है। जीवन में अपार सफलता चाहने वालों को अपने कार्य-व्यवहार में परिश्रम, प्रार्थना और प्रतीक्षा, इन तीन मानकों का समावेश अवश्य करना चाहिए। बड़े-बुजुर्ग कहते हैं, जब भी कोई लक्ष्य साधने निकलें, तो उसे पूरा करने का तकनीकी ज्ञान होना चाहिए। परिश्रम में सक्रियता, प्रार्थना में समर्पण और प्रतीक्षा में धैर्य होना आवश्यक है। इन तीनों के समावेश से प्रत्येक व्यक्ति कर्मयोगी बन सफलता प्राप्त कर सकता है।
सकारात्मक विचारों के साथ ईमानदारी से परिश्रम सही दिशा में करें, अपने उपर पूर्ण विश्वास रखते हुए प्रार्थना करें तथा ईश्वर पर विश्वास रखते हुए प्रतीक्षा करें तो सफलता आपकी झोली में होगी, नियति आपको शुभ फल अवश्य प्रदान करेगी। अगर इन बातों का जीवन में विशेष ध्यान रखा जाए तो कुछ भी पाना असंभव नहीं है। सफलता प्राप्ति के लिए प्रत्येक व्यक्ति के मन में यह दृढ़ विश्वास होना आवश्यक है, कि व्यक्ति सफलता के मार्ग में आने वाली प्रत्येक बाधाओं को अपने पुरूषार्थ और ईश्वर की कृपा से दूर करता हुआ अपने लक्ष्य तक अवश्य पहुंचेगा।