सोमवार, 16 दिसंबर – सोमवार, 13 जनवरी 2025 [दिल्ली]
पौष मास की पूजा विधि
❀ पौष मास में सूर्य देव और भगवान शिव की पूजा की जाती है।
❀ भक्त ब्राह्मणों और जरूरतमंद लोगों को अरहर की दाल और चावल की खिचड़ी को घी के साथ दान करते हैं।
❀ लाल रंग को शुभ माना जाता है और किसी भी तरह के नए काम की मनाही होती है।
❀ पौष मास का पालन करने वाले लोग पान के पत्ते की जड़ या लकड़ी को लाल धागे में बांधकर गले में धारण करते हैं।
❀ इस दौरान तांबे के बर्तन का दान किया जाता है।
पौष मास पूजा अनुष्ठान
❀ लोग सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को जल चढ़ाते हैं।
❀ तांबे के पात्र से जल चढ़ाया जाता है।
❀ जल में लाल रंग के फूल डाल के अर्घ्य डाला जाता है।
❀ सूर्य देव के उपासकों द्वारा ‘ओम आदित्याय नमः‘ जैसे मंत्र का जाप करना चाहिए।
पौष मास के व्रत, त्योहार, जयंती एवं उत्सव
❋ पौष बड़ा उत्सव
❋ अखुरथ संकष्टी चतुर्थीव्रत
❋ सफला एकादशी
❋ प्रदोष व्रत
❋ त्रयोदशी व्रत
❋ किलकारी भैरव जयंती, दिल्ली
❋ विनायक चतुर्थी
❋ गुरु गोबिन्द सिंह जयन्ती
❋ अष्टमी व्रत
❋ पौष अमावस्या
❋ पौष पुत्रदा / पवित्रा / वैकुण्ठ एकादशी
❋ शाकंभरी पूर्णिमा
❋ पौष पूर्णिमा
हिंदू मान्यता है कि पौष पूर्णिमा की शुरुआत में त्रिवेणी संगम में स्नान करने से मोक्ष प्राप्ति होती है। पौष पूर्णिमा की समाप्ति को भक्त शाकंभरी पूर्णिमा के रूप में मनाते हैं। उस दिन सभी लोग फल, सब्जी और साग की देवी शाकंभरी देवी की स्तुति करते हैं।