बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,
नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,
सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥तुझे समझ के बल वीरा एक विनती सुनते है,
तेरे दर पे आकर हम तेरे गुणगान गाते है,
सुनकर बैठे रहते पर हम तड़पाते है,
सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥
नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,
सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥तुझे समझ के बल वीरा एक विनती सुनते है,
तेरे दर पे आकर हम तेरे गुणगान गाते है,
सुनकर बैठे रहते पर हम तड़पाते है,
सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥
अभिमानी रावण की लंका को जलाये तुम,
सीता की खबर लाये लक्ष्मण को बचाये तुम,
सीता की खबर लाये राम के भक्त कहाये तुम,
सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥
क्यों भूल गए बजरंग एक तेरा सहारा है,
जीवन की नैया का नहीं और किनारा है,
बिगड़ी को बना बाबा तेरी रात जगाते है,
मेहंदीपुर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥
बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,
नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है
सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥