बद्रीनाथ के कपाट भी खुले

गोपेश्वर
बद्रीनाथ धाम के कपाट सोमवार तड़के खुल गए। शीतकाल में छह माह बंद रहने के बाद बड़े तड़के 4 बजकर 5 मिनट पर 10 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित बद्रीनाथ मंदिर परंपरागत पूजा-अर्चना के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। खराब मौसम और कुदरत के कहर के दौरान टूटे-फूटे रास्तों के बाद भी भगवान की अखंड ज्योति के दर्शन के लिए सुबह से ही सिंहद्वार में बड़ी तादाद में तीर्थयात्री जुट गए थे।

दोपहर तक 5 हजार से ज्यादा लोगों ने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए। कपाट खोलने की परंपरा मन्दिर के वेदपाठियों और रावल श्री ईश्वर नम्बूरी ने निभाई। संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों की वेदमंत्रों के उच्चारण और सेना की गढ़वाल स्काउट के बैंड के धुनों के बीच कपाट खुलने की परम्परा सम्पन्न हुई।

पहले ही दिन बदइंतजामी

तीर्थयात्रियों को पहले ही दिन बदइंतजामी का सामना करना पड़ा। खासतौर पर लामबगड़ में बैराज के समीप से बैनाकुली के बीच लगातार जाम लगा रहा। जोशीमठ और बद्रीनाथ के बीच लामबगड़ से बैनाकुली तक बद्रीनाथ नैशनल हाइवे की स्थिति खतरनाक बनी हुई है।