मदन मोहन मालवीय और रवींद्रनाथ टैगोर को इस तरह बीएचयू से मिला योग्य अध्यापक

पंडित मदन मोहन मालवीय अक्सर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्रावासों का निरीक्षण करते रहते थे। वह छात्रों के बीच जाकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेते थे। ऐसे ही एक दिन शाम को घूमते-घूमते हुए वह रुइया हॉस्टल पहुंच गए। हॉस्टल सुनसान था लेकिन एक कमरे से आवाज आ रही थी। उन्होंने दरवाजा खटखटाया। उन्हें देखते ही सात-आठ छात्र अपनी जगह पर खड़े हो गए। सभी चुप। महामना गुस्से के स्वर में कहने लगे, ‘इस समय तुम लोगों को खेल के मैदान या व्यायाम शाला में होना चाहिए। तुम लोग यहां व्यर्थ की बातें कर रहे हो।’

सामने खड़े छात्र ने विनम्रतापूर्वक कहा, ‘हम लोग स्वतंत्रता आंदोलन पर गोष्ठी कर रहे हैं। मैं इसका संचालक हूं।’ बातचीत में जब उन्हें उन छात्रों के कार्यक्रम के बारे में जानकारी हुई तो मालवीय जी का क्रोध शांत हो गया। अचानक उनकी नजर पास में रखी हुई एक हस्तलिखित पत्रिका पर पड़ी। उसके पन्ने पलटे और पूछा कि इसके संपादक को जानते हो? संचालक ने कहा, ‘मैं ही हूं।’ इसके बाद उस छात्र से मालवीय जी का पूरा परिचय हुआ। उसके कामकाज से मालवीय जी बहुत प्रसन्न हुए। उसे आशीर्वाद देकर चले गए। मालवीय जी से आशीष पाकर छात्र भी उतने ही प्रसन्न हुए। घटना के बाद संचालक और मालवीय का संपर्क बढ़ गया।

हस्तलिखित पत्रिका के स्तर से प्रभावित मालवीय जी उस छात्र को हिंदी का व्यक्ति मानने लगे। कुछ दिनों बाद रवींद्रनाथ टैगोर बनारस आए और मालवीय जी से मिले। उन्हें शांति निकेतन के लिए हिंदी अध्यापक की आवश्यकता थी। महामना ने तुरंत उस छात्र को बुलवाया और रवींद्रनाथ टैगोर से उसका परिचय कराया। इस तरह संचालक को नौकरी और टैगोर को एक योग्य अध्यापक मिला। वह संचालक थे हजारी प्रसाद द्विवेदी। अब तो विचार गोष्ठी, स्वस्थ बहस और छात्रों के बीच शिक्षक का मुखिया की तरह जाने का प्रचलन ही खत्म सा हो गया है।– संकलन : हरिप्रसाद राय