महाकुंभ मेले में बदइंतजामी

इलाहाबाद।। महाकुंभ में सरकार की ओर से हाईटेक इंतजाम के दावों की पोल खोल रही हैं हमारे रीडर मनोज मौर्या की भेजी ये तस्वीरें। मनोज ने महाकुंभ के दौरान जो कुछ देखा, ये तस्वीरें उसकी बानगी हैं।

27 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन स्नान के दौरान उन्होंने संगम तट पर ये तस्वीरें लीं। उन्होंने महाकुंभ मेले में बदइंतजामी देखी और हमसे साझा किया। मनोज के कहा, ‘वहां बहुत ही ज्यादा भीड़ थी और महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए उचित व्यवस्था नहीं थी। सारे लोग वहीं कपड़े बदल रहे थे। कुंभ में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम जरूर होना चाहिए था।’

संगम तट के अजब गजब नजारे और सिलेब्रिटीज की चकाचौंध के बीच एक हकीकत यह भी है। जहां महाकुंभ में देश विदेश से सैलानी आ रहे हैं वहीं आज भी वहां कई लोग भीख मांगने को मजबूर हैं। सरकार को ऐसे लोगों की पहचान कर उनके लिए अलग इंतजाम करना चाहिए।

यह खबर हमें भजी है हमारे रीडर मनोज मौर्या ने। मनोज की तरह आप भी अगर अपना नाम हमारी साइट पर देखना चाहते हैं तो कुंभ के अपने अनुभव हमें भेजिए। कुंभ से जुड़ी अपनी कहानी भेजने के लिए यहां क्लिक करें। आपकी कहानी बनेगी हमारी वेबसाइट का हिस्सा।