माता रानी कृपा बनाये रखना दुर्गा हिंदी भजन लिरिक्स Mata Rani Kirpa Banaye Rakhna Durga Hindi Bhajan Lyrics

Mata Rani Kirpa Banaye Rakhna Durga Hindi Bhajan Lyrics



माता रानी कृपा बनाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
बच्चों पे ममता के साये रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
हम सहारे तेरे है दुलारे तेरे
करने बिनती यहीं आए द्वारे तेरे
अमृत सुखों का बरसाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
माता रानी कृपा बनाए रखना
माता रानी कृपा बनाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
ज्योत तेरी जगाए सुबह शाम हम
अपनी साँसों पे लिख ले तेरा नाम हम
अपनी साँसों पे लिख ले तेरा नाम हम
ज्योत तेरी जगाए सुबह शाम हम
अपनी साँसों पे लिख ले तेरा नाम हम
जागरण पेहले घर में कराये तेरा
जब शुरू माँ करे कोई शुभ काम हम
नित नाम अपना जपाए रखना
नित नाम अपना जपाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
माता रानी कृपा बनाए रखना
माता रानी कृपा बनाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
जय माँ जय माँ
जय जय जय माँ
दूर हमको न करना नज़र से कभी
हात अपना उठाना ना सर से कभी
हात अपना उठाना ना सर से कभी
दूर हमको न करना नज़र से कभी
हात अपना उठाना ना सर से कभी
हात अपना उठाना ना सर से कभी
गैर से माँगने की जरूरत न हो
खाली जाए ना हम तेरे दर कभी
जैसे निभाई निभाए रखना
जैसे निभाई निभाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
बच्चों पे ममता के साए रखना
बच्चों पे ममता के साए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
डोर विश्वास की तोडना ना कभी
हमको मझधार में छोड़ना ना कभी
हमको मझधार में छोड़ना ना कभी
डोर विश्वास की तोडना ना कभी
हमको मझधार में छोड़ना ना कभी
हमको मझधार में छोड़ना ना कभी
अपने बच्चों से मुँह मोड़ना ना कभी
कितने भूले हुए जोड़ना ना कभी
नय्या किनारे लगाए रखना
नय्या किनारे लगाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना
माता रानी कृपा बनाए रखना
माता रानी कृपा बनाए रखना
चरणों में हमको बिठाए रखना