मेरे बाबा मेरे महाकाल: शिव भजन (Mere Baba Mere Mahakal)

देवों के महादेव है कालों के ये काल,
दुनिया की बुरी नजरों से रखते मेरा ख्याल,
दुनिया की बुरी नजरों से,रखते मेरा ख्याल,
मेरे बाबा मेरे भोले,
मेरे महाकाल ॥विनती यही है बाबा कृपा बनाए रखना,
मतलब की है यह दुनिया यहां कोई नहीं अपना,
माता पिता तुम ही हो मैं हूं तुम्हारा लाल,
मुझको गले लगा कर रखना मेरा ख्याल,
मेरे बाबा मेरे भोले,
मेरे महाकाल ॥

झूठी है सारी दुनिया सच्चा है तेरा द्वारा,
तेरे सिवा ए बाबा कोई नहीं हमारा,
आए जो कोई संकट तो देना उसे टाल,
पल पल गिराती दुनिया बस लेना तू संभाल,
मेरे बाबा मेरे भोले,
मेरे महाकाल ॥
BhaktiBharat Lyrics

तुमने दिया है जीवन तुमने दी जिंदगानी,
तुमसे जुड़ी हुई है मेरी ये सब कहानी,
दर्शन को तेरे बाबा तरसे ये तेरा लाल,
स्वामी हो सारे जग के शम्बू बड़े दयाल,
मेरे बाबा मेरे भोले,
मेरे महाकाल ॥