योगिनी एकदशी कथा जिन्हें सुनने पढ़ने से भी मिलता बहुत पुण्य लाभ

17 जून आज आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है जिसे पद्पुराण में योगिनी एकादशी कहा गया है। युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से जब इस एकादशी के बारे पूछा तो भगवान ने कहा कि हे युधिष्ठिर यह एकादशी बड़े-बड़े पापों का नाश करने वाली है। संसार सागर में डूबते हुए प्राणियों के लिए यह नौका के समान है। इस व्रत के प्रभाव से काम सुख में सब कुछ भूल बैठे हेममाली की कथा फिर भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को सुनाई।

हेममाली देवताओं के धनाध्यक्ष कुबेर का सेवक था, इसका काम भगवान शिव की पूजा के लिए फूल चुनकर लाना था। हेममाली की पत्नी थी विशालाक्षी। बड़ी नेत्रों वाली हेममाली की यह पत्नी बहुत ही सुंदर थी जिसके रूप पर हेममाली मोहित था। वह अपनी पत्नी के प्रेम में अक्सर सबकुछ भूल बैठता था।

मंगल 3 महीने के लिए आ रहे मीन में, इन 5 राशियों के लिए रहेंगे मंगलकारी

एक दिन की बात है हेममाली कुबेर महाराज को फूल देने के लिए फूल चुनकर ले आया और घर में रख दिया। पत्नी को देखते ही उसके अंदर का काम भाव जग उठा और वह सब कुछ भूल कर पत्नी का आलिंगन करके प्रेम में डूब गया। दूसरी ओर कुबेर महाराज भगवान शिव की पूजा में बैठे फूल आने का इंतजार करते रहे। जब पूजा का समय निकल गया तब कुबेर ने अपने सैनिकों को हेममाली के घर भेजा वहां जाने पर सैनिकों को पता चला कि पत्नी के प्रेम में लीन होने से हेममाली फूल पहुंचाना भूल गया।

व्रत ना करने वालों को भी एकादशी के दिन नहीं करने चाहिए ये 6 काम

कुबेर को जब सब बातों का पता चला तो उन्होंने हेममाली को कोढ यानी कुष्ठ रोग होने और पत्नी से अलग हो जाने का शाप दे दिया। दुखी होकर हेममाली भटकते हुए मेरु पर्वत पर आया। यहां मार्कण्डेय ऋषि का आश्रम था। ऋषि को देखर हेममाली ने उन्हें दूर से ही प्रणाम किया और ऋषि को अपनी इस स्थिति के बारे में बताया। ऋषि मार्कण्डेय हेममाली की सत्य वचन से प्रसन्न हुए और इस शाप से मुक्त होने के लिए योगिनी एकादशी के व्रत की सलाह और विधि बताई। इस व्रत से हेममाली शाप मुक्त होकर पहले की तरह अपना जीवन बीताने लगा।

योगिनी एकादशी व्रत की महिमा और लाभ

श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया कि योगिनी एकादशी ऐसी है जिसके व्रत से बड़े-बड़े पाप भी समाप्त हो जाते हैं। 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन करवाने का जो पुण्य होता है वह इस एकदशी व्रत के करने से प्राप्त हो जाता है। इस एकादशी की कथा पढ़ने से भी बहुत पुण्य प्राप्त होता है और मनुष्य के कई पाप कटित हो जाते हैं। सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण में प्रभास क्षेत्र में स्नान करने का पुण्य होता है वह भी एकादशी व्रत से प्राप्त होता है।