कब नहीं माना जाता वेध
वेध को उन्नति में अवरोध माना जाता है, इसलिए अन्य सभी वेधों के बारे में भी गम्भीरता पूर्वक अध्ययन करना चाहिए। वेध के विषय में विद्वान वास्तु शास्त्री द्वारा यह कहा जाता है कि घर की ऊंचाई से दोगुनी और मंदिर की ऊंचाई से चार गुनी भूमि को छोड़कर कोई वेध आदि दोष हो, तो उसे दोष की श्रेणी में नहीं रखा जाता है। सम्बन्धित वास्तु स्थल अथवा घर के द्वार आदि से जितनी दूर वेधकारक वस्तु होगी, वेध उतना ही निष्प्रभावी होगा।
घर के मुख्य दरवाजे के सामने नहीं होनी चाहिए ये चीजें
द्वार वेध, वृक्ष वेध, छाया वेध, मार्ग आदि वेध – किसी भी भवन के मुख्य द्वार के सामने चौराहा, कुआं, तालाब, दूसरे मकान का कोना, दूसरे मकान की सीढ़ियां, बड़ा वृक्ष, खंभा आदि नहीं होना चाहिए। वास्तुशास्त्रियों का यहां तक मानना है कि मकान के प्रवेश द्वार के सामने अकारण भैंस, बकरी या किसी और जानवर को बांधने की खूंटी नहीं होनी चाहिए, इसे कील वेध कहते हैं। दरवाजे के किवाड़ खोलते या बन्द करते समय आवाज नहीं होनी चाहिए। द्वार के सामने मेनहोल, कुआं, पानी की हौदी या पानी की टंकी नहीं होनी चाहिए।
क्या होता है कूप वेध
मकान की छाया यदि कुएं पर पड़ती हो, तो अशुभ है, इसे ‘कूप वेध’ कहते हैं। किसी देव प्रसाद, मन्दिर की छाया मकान पर पड़ना अशुभ सूचक होता है। मन्दिर के ध्वज की छाया भी भवन पर नहीं पड़नी चाहिए। भवन पर किसी बड़े वृक्ष की छाया भी नहीं पड़नी चाहिए। घर के सामने बड़ा स्तम्भ, स्तूप या स्मारक भी नहीं होना चाहिए, इसकी छाया से बचना ही समझदारी है। यदि छाया वेध से बचना सम्भव न हो, तो वास्तु सम्मत उपाय अवश्य करना चाहिए, इससे दोष के दुष्प्रभाव को न्यूनतम किया जा सके। मुख्य प्रवेश द्वार के सामने सूखा वृक्ष अशुभ सूचक माना जाता है।
घर में बैचेनी और गृह क्लेश का कारण
भवन के बिल्कुल सामने एवं मार्ग के दूसरी तरफ भी यदि कोई द्विशाखी वृक्ष हो, तो यह वास्तु शास्त्र के अनुसार अशुभ है। यदि कोई सड़क अथवा मार्ग ठीक किसी व्यक्ति के घर के द्वार पर आकर समाप्त हो जा रही हो, तो यह मार्ग वेध की श्रेणी में आता है। वास्तु शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार मार्ग वेध होने पर उस घर की सकारात्मक उर्जा की तरंगें बाधित होने लगती हैं, जिससे घर के अन्दर अशांति और बेचैनी के वातावरण का सृजन हो सकता है, घर के अन्दर वास्तु वेध किस प्रकार और कितने अनुपात में प्रभावी होगा, यह मकान मालिक की ग्रहदशा पर निर्भर करता है।