वास्‍तु शास्‍त्र : बाथरूम में जरूर रखें इस खास रंग की बाल्‍टी, बदल जाएगी किस्‍मत, जानिए कैसे?

सुख-शांति का स्रोत है नीली बाल्‍टी

वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक बाथरूम में कई तरह की ऊर्जा होती हैं जो जीवन पर शुभ-अशुभ दोनों तरह के प्रभाव डालती है। इसके अशुभ प्रभावों को खत्‍म करने के लिए नीले रंग की बाल्‍टी रखनी चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-शांति आती है। चाहें तो बाथरूम में टाइल्‍स या फिर नीले रंग का पेंट भी करवा सकते हैं।

सुबह उठते ही करें ये काम, नहीं होगी जीवन में कभी भी धन की कमी

धन आगमन का स्रोत है नीली बाल्‍टी

धन आगमन का स्रोत है नीली बाल्‍टी

बाथरूम में रखी बाल्‍टी को कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए। वास्‍तु के मुताबिक हमेशा ही बाल्‍टी में पानी रखना चाहिए। चाहे आधी बाल्‍टी ही क्‍यों न भरें लेकिन पानी जरूर भरें। ऐसा करने से घर में धन का आगमन बना रहता है।

वास्‍तु के अनुसार 8 गल्तियां जिनसे होता है धन का नुकसान, रहते हैं लोग परेशान

शनि और राहु से लाभ दिलाती है नीली बाल्‍टी

शनि और राहु से लाभ दिलाती है नीली बाल्‍टी

वास्‍तु शास्‍त्र कहता है नीला रंग शनि और राहु से राहत दिलाता है। यदि कोई व्‍यक्ति शनि और राहु के दोषों से परेशान हो तो उसे नीले रंग का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए। खासतौर पर बाथरूम में नीले रंग की बाल्‍टी का इस्‍तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा नीले रंग का रुमाल भी साथ में रख सकते हैं। यह भी राहु की समस्‍याओं को दूर करने में सहायक होता है।

बात-बात पर आता है गुस्‍सा, तो वास्‍तु के ये उपाय जरूर करेंगे मदद

इन्‍हें बरतनीं चाहिए सावधानियां

इन्‍हें बरतनीं चाहिए सावधानियां

वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक नीले रंग की बाल्‍टी रखना कई तरह के दोषों से राहत दिलाती है। लेकिन 4 अंक वालों को इसका प्रयोग संतुलित मात्रा में ही करना चाहिए। अन्‍यथा इसका दुष्‍प्रभाव पड़ता है। साथ ही जो लोग डिप्रेशन का शिकार होते हैं उन्‍हें भी नीले रंग के प्रयोग से बचना चाहिए। खासतौर पर बेडरूम में तो इस रंग का इस्‍तेमाल करने से बचना चाहिए।

बच्‍चों को बनाना है सक्‍सेसफुल तो अपना सकते हैं वास्‍तुशास्‍त्र के ये 7 उपाय