विवेकानंद ने दिया ऐसा जवाब रो पड़ा पत्रकार, बोला धन्यवाद

संकलन: राधा नाचीज

विश्व धर्म सभा शिकागो में अंग्रेज विवेकानंद का मजाक उड़ाते थे। उन्हीं में से एक पत्रकार ने उनका मजाक उड़ाने हेतु प्रश्न पूछा, ‘महोदय, आपके आखिरी व्याख्यान में आपने हमें जोग-संजोग और कॉन्टैक्ट-कनेक्शन के बारे में बताया। यह वास्तव में उलझा हुआ है। क्या आप समझा सकते हैं?’ विवेकानंद मुस्कुराए और पत्रकार से पूछा, ‘आप न्यूयॉर्क से हो?’ पत्रकार ने कहा- हां। फिर विवेकानंद ने पूछा, ‘घर पर कौन-कौन हैं?’ पत्रकार ने कहा- पिताजी, तीन भाई और एक बहन। विवेकानंद फिर पूछा, ‘क्या आप अपने पिता से बात करते हैं? आखिरी बार उनसे कब बात की?’

हिचकते हुए पत्रकार बोला, ‘एक महीने पहले।’ विवेकानंद- क्या आप भाई और बहन से अक्सर मिलते हैं? आखिरी बार कब मिले? इस पर पत्रकार के माथे पर पसीना आ गया। अब स्वामीजी पत्रकार का साक्षात्कार कर रहे थे। दुख के साथ पत्रकार ने कहा, ‘हम दो साल पहले क्रिसमस में मिले थे।’ स्वामीजी- आप सभी कितने दिन एक साथ रहे? पत्रकार ने कहा, ‘तीन दिन।’ ‘आपने अपने पिता के साथ कितना समय बिताया?’ स्वामी जी ने पूछा। फिर तो पत्रकार शर्मिंदा दिखने लगा। स्वामीजी, ‘क्या उनके साथ नाश्ता, दोपहर का भोजन या रात का खाना खाया? क्या कभी पूछा कि तुम्हारी मां की मृत्यु के बाद उनके दिन कैसे गुजर रहे हैं?’

यह सुनकर पत्रकार की आंखें छलछला गईं। विवेकानंद ने कहा, ‘रोइए मत। मुझे खेद है। मैंने अनजाने में आपको चोट पहुंचाई। लेकिन यह मूल रूप से ‘कॉन्टैक्ट और कनेक्शन, जोग और संजोग’ के बारे में आपके प्रश्न का उत्तर है। आपके पिता के साथ आपका ‘कॉन्टैक्ट’ है, लेकिन ‘कनेक्शन’ नहीं है। कनेक्शन दिल और दिल के बीच होता है। एक साथ बैठकर भोजन करना, दुख-सुख साझा करना, एक-दूसरे की देखभाल करना।’ पत्रकार उनकी बात सुनकर थोड़ी देर उन्हें देखता रहा, फिर उसने अपनी आंखें पोछीं और कहा, ‘मुझे अविस्मरणीय सबक सिखाने के लिए धन्यवाद।’