संघर्ष में तपकर जब इस अमेरिकी गायक के संगीत का जादू पूरी दुनिया पर छा गया

हेयरस्टन का जन्म उत्तरी कैरोलिना में हुआ था। कम उम्र में ही उनके पिता का देहांत हो गया। मां काम पर जातीं तो देखभाल उनकी दादी करतीं। कई बार दादी की जान-पहचान वाली महिलाएं आतीं और वे दक्षिणी अमेरिका के जीवन गीत गुनगुनातीं। नन्हे हेयरस्टन को यह सब बहुत अच्छा लगता था। उसकी दादी अपनी मित्रों के साथ वृक्षों पर बातें करतीं। कम उम्र में ही हेयरस्टन ने ठान लिया कि वह अपनी दादी की बातों को संगीत के माध्यम से विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाएगा।

पितृ पक्ष में जो लोग करते हैं ये 5 काम, उन पर देवी लक्ष्मी रहती हैं हमेशा मेहरबान

पढ़ाई के बाद बचा हुआ समय हेयरस्टन संगीत में लगाता। स्कूली शिक्षा समाप्त करने के बाद हेयरस्टन ने अपने संगीत को व्यावसायिक रूप देना चाहा। लेकिन उनके नीग्रो होने के कारण लोग उन पर व्यंग्य कसते। इन सबसे बेखबर जेस्टर हेयरस्टन दिन-रात स्वयं को निखारने में लगे रहे। एक दिन एक कंपनी ने उनके हुनर को पहचान कर उन्हें अवसर दिया। इसके बाद उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। हेयरस्टन के गीतों के जादू ने कुछ ही समय में पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया। आज अमेरिका में शायद ही कोई ऐसी गायन मंडली हो, जिसने उनका गीत न गाया हो।

पितृपक्ष में नए कपड़े, गाड़ी, गहने खरीदना शुभ होता है या अशुभ, जानें पूरा सच

संघर्ष में तप कर जेस्टर हेयरस्टन पूरे विश्व में छा गए। एक दिन एक व्यक्ति ने उनसे पूछा, ‘सच-सच बताइए, क्या शिखर पर पहुंचने से पहले आपको कभी जातीय पूर्वाग्रह का शिकार होना पड़ा?’ इस पर जेस्टर मुस्करा कर बोले, ‘बहुत बार। बार-बार, बल्कि जीवन भर। परंतु मैं कोई कारण नहीं देखता कि मुझे अपने संगीत को भूलकर इन बातों पर ध्यान देना चाहिए। संगीत की कोई जाति नहीं होती। जो उसे मन से अपनाता है, वह उसका साथी बन जाता है।’ यह सुनकर वह व्यक्ति उनके प्रति श्रद्धा से भर उठा।

संकलन : रेनू सैनी