संत के ताबीज से मिलने लगी सफलता, फिर हुई यह घटना

संकलन: दीनदयाल मुरारका
एक बार प्रसिद्ध संत शिवरामदास का मगध के एक गांव में आगमन हुआ। गांव के बहुत सारे लोगों ने संत से मुलाकात की और अपनी-अपनी समस्या को बताते हुए उनसे मार्गदर्शन लिया। उस गांव में विशाखदत्त नाम का एक युवक रहता था। वह बहुत मेहनती था, पर हमेशा शंकित रहता था कि वह अपने काम में सफल होगा या नहीं? उसने जब संत शिवरामदास के बारे में सुना तो वह उनसे मिलने पहुंचा। उसने संत को अपनी नाकामियों के बारे में बताया। संत ने कहा, ‘तुम्हारी समस्या का हल इस ताबीज में है। इसमें कुछ मंत्र लिखे हैं। इसे सिद्ध करने के लिए तुम्हें एक रात श्मशान में गुजारना होगा।’

देखिए किस तरह इस भक्त का वरदान बन गया अभिशाप

श्मशान का नाम सुनते ही विशाखदत्त का चेहरा पीला पड़ गया। वह कहने लगा, ‘मैं रातभर श्मशान में अकेला कैसे रहूंगा?’ संत ने समझाया, ‘घबराओ मत, यह कोई मामूली ताबीज नहीं है। यह तुम्हें हर संकट से बचाएगी।’ युवक को बात समझ में आई और उसने पूरी रात श्मशान में बिताई। सुबह होने पर वह संत के पास पहुंचा और धन्यवाद देकर अपने काम में लग गया। इस घटना के बाद विशाखदत्त बदल गया। अब वह जो भी काम करता उसमें सफल होता और सोचता था कि ताबीज के कारण वह कामयाब हो रहा है। करीब एक साल बाद फिर से उस संत का गांव में आगमन हुआ।

गैरजिम्मेदार मंत्री को राजा भोज ने करवा दिया गिरफ्तार, फिर क्यों कर दिया आजाद

विशाखदत्त तुरंत उनके दर्शन के लिए गया और उनके दिए हुए ताबीज का गुणगान करने लगा। तब संत बोले, ‘बेटे, जरा अपनी ताबीज निकाल कर देना।’ संत ने ताबीज हाथ में लिया और उसे खोला। उसे खोलते ही विशाखदत्त स्तब्ध रह गया। ताबीज के अंदर मंत्र-वंत्र कुछ नहीं लिखा था। वह तो एक ताबीज का एक खोल मात्र था। विशाखदत्त ने कहा, ‘यह तो मामूली ताबीज है, फिर इसने मुझे सफलता कैसे दिलाई?’ संत ने विशाखदत्त के कंधे पर हाथ रखकर कहा, ‘तुम्हें सफलता तुम्हारे भरोसे ने दिलाई।’