सफलता की इस कहानी को पढ़कर आप कहेंगे वाह-वाह

संकलन: रेनू सैनी
एक युवक ने देश और समाज के दुख-दर्द की कथा सीधी-सरल भाषा में नई तकनीक के साथ लिखी। वह उस कहानी को अपने देश के प्रमुख पत्र ‘पेरी हेराल्ड’ में प्रकाशित कराने के उद्देश्य से संपादक के पास गया। संपादक युवक को देखकर व्यंग्य से बोला, ‘तुम एक नए कहानीकार हो। मैं नहीं समझता कि ‘पेरी हेराल्ड’ जैसे पत्र के स्तर की कहानी तुम्हारे पास है। तुम अन्य संपादकों से संपर्क करो। मेरे पास समय नहीं है।’

अपना तिरस्कार और अपमान होने पर भी युवक सहजता से बोला, ‘सर, मैं अपनी इस कृति को इस आशा के साथ आपके पास छोड़कर जा रहा हूं कि समय मिलने पर आप इसे एक नजर अवश्य देखेंगे और कमी पाए जाने पर मुझे बताएंगे ताकि मैं उसमें सुधार कर सकूं।’ यह कहकर युवक वहां से चला गया। कुछ दिनों बाद युवक के दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी। युवक ने दरवाजा खोला तो चकित रह गया। सामने ‘पेरी हेराल्ड’ के संपादक खड़े थे। वह उन्हें अत्यंत विनम्रता से अंदर ले गया और बोला, ‘सर, यदि आप सूचित करते तो मैं स्वयं आपके पास उपस्थित हो जाता।’ संपादक निःसंकोच भाव से बोले, ‘आना तो मुझे ही था फ्रांस के महान कहानीकार से भेंट करने।’

युवक के मुंह से निकला, ‘आप क्या कह रहे हैं?’ संपादक बोले, ‘आप विश्वास करें। कहानी पढ़ने पर मैंने उसे अति उच्च कोटि का पाया। इसलिए मैं आपको बधाई देने के लिए स्वयं उपस्थित हुआ हूं।’ इसके बाद संपादक ने एक हजार फ्रैंक के नोट निकालकर युवक के हाथों में रख दिए और कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि भविष्य में भी आप ‘पेरी हेराल्ड’ के लिए अपनी रचनाएं हमें भेजते रहेंगे।’ आगे चलकर यह युवक फ्रांस के साहित्यिक क्षितिज पर ‘कहानी-सम्राट’ के रूप में उभरा। साहित्य जगत में उस युवक को मोपासां के नाम से जाना जाता है।