बप्पा हो बप्पा गणपति बप्पा,
बप्पा हो बप्पा गणपति बप्पा,
तेरी जय जयकार लगाते हैं जय जय गणराज,
सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते हैं ॥तेरे मूषक सवारी गणपति बप्पा,
लगे अति प्यारी गणपति बप्पा,
तेरी सूरत है न्यारी गणपति बप्पा,
मैंने दिल में उतरी गणपति बप्पा,
मन के मंदिर में तुझको बिठाते हैं जय जय गणराज,
सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते हैं ॥
बप्पा हो बप्पा गणपति बप्पा,
तेरी जय जयकार लगाते हैं जय जय गणराज,
सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते हैं ॥तेरे मूषक सवारी गणपति बप्पा,
लगे अति प्यारी गणपति बप्पा,
तेरी सूरत है न्यारी गणपति बप्पा,
मैंने दिल में उतरी गणपति बप्पा,
मन के मंदिर में तुझको बिठाते हैं जय जय गणराज,
सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते हैं ॥
तू विघ्न को हरता गणपति बप्पा,
तू मंगल करता गणपति बप्पा,
तू गजमुख दाता गणपति बप्पा,
तू है भाग्य विधाता गणपति बप्पा,
तुझे लड्डवन का भोग लगाते हैं जय जय गणराज,
सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते हैं ॥
BhaktiBharat Lyrics
तुम हो शिव के दुलारे गणपति बप्पा,
गौरा मय्या के प्यारे गणपति बप्पा,
गिरधारी ने जाना गणपति बप्पा,
जिसने तुमको है माना गणपति बप्पा,
तो दुख उसके मिट जाते हैं जय जय गणराज,
सारे जगत में सबसे प्रथमें तुम्हें मनाते हैं ॥