सुख, धन और समृद्धि के लिए घर में रखें वास्तु अनुसार ये चीजें, चमक जाएगी आपकी किस्मत

हर किसी की मंशा होती है कि उसका घर देखने में सुंदर लगे, ताकि सभी घर की तारीफ करें इसलिए हम सभी अपने घरों को सजाने संवारने के लिए कई तरह के शोपीस और मूर्तियां आदि लगाते हैं। जब हम मूर्तियां और शोपीस लाते हैं तो इनमें से कुछ मूर्तियां शुभ होती हैं और कुछ नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं। वास्तु के अनुसार, घर के निर्माण से लेकर साज सजावट का संबंध भी आपकी तरक्की, आर्थिक स्थिति और खुशहाली से होता है। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी मूर्तियों के बारे में बताया गया है, जिन्हे घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है। इन मूर्तियों को घर में रखने से भाग्योदय होता है और तरक्की व आर्थिक उन्नति भी प्राप्त होती है। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार, किन मूर्तियों को घर पर रखने से खुशहाली और समृद्धि आती है।

धन व समृद्धि के लिए घर में रखें यह मूर्ति

वास्तु में हाथी को ऐशवर्य का प्रतीक बताया गया है। वहीं ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं में घर में हाथी की प्रतिमा रखना शुभ माना गया है। आप अपने घर में हाथी की पीतल व चांदी की मूर्ति रख सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में चांदी के हाथी की मूर्ति रखने से राहु से संबंधित सभी दोषों से मुक्ति मिलती है और दांपत्य जीवन भी मजबूत होता है। वहीं चांदी का ठोस हाथी घर में रखने से सुख-शांति, धन और समृद्धि आती है।

आर्थिक लाभ के लिए घर में रखें यह मूर्ति

आर्थिक लाभ के लिए घर में रखें यह मूर्ति

वास्तु के अनुसार, अगर आप गेस्ट रूम में या फिर जहां आप अपने गेस्ट को बैठाते हैं, वहां हंस के जोड़े की मूर्ति रखें। ऐसा करने से आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और आर्थिक लाभ भी होगा। वहीं अगर दांपत्य जीवन में परेशानी चल रही हैं तो बेडरूम में हंस के जोड़े की मूर्ति रख सकते हैं, ऐसा करने से संबंधों में सुधार आएगा और दोनों के बीच आपसी विश्वास मजबूत होगा।

भाग्योदय के लिए घर में रखें यह मूर्ति

भाग्योदय के लिए घर में रखें यह मूर्ति

वास्तु के अनुसार, घर में कछुआ रखने से धन और भाग्य में वृद्धि होती है। धार्मिक मान्यताओं में कछुआ को भगवान विष्णु का अवतार बताया गया है कि इसलिए मान्यता है कि जिस स्थान पर कछुआ होता है, वहां माता लक्ष्मी का वास होता है। धन वृद्धि के लिए आप घर के ड्राइंग रूम में पूर्व और उत्तर दिशा में कछुआ की स्थापना करनी चाहिए। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कछुआ का मुख घर के अंदर की तरफ हो।

संतान सुख के लिए घर में रखें यह मूर्ति

संतान सुख के लिए घर में रखें यह मूर्ति

हिंदू धर्म में गाय को बहुत पूजनीय माना गया है और गाय को माता का दर्जा दिया गया है। वास्तु के अनुसार, घर पर पीतल की बनी हुई गाय का मूर्ति रखना बहुत शुभ माना जाता है। जिन दंपत्ति को संतान प्राप्ति की कामना है, उनको अपने कमरे में पीतल से बनी गाय की प्रतीमा रखनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से संतान सुख की प्राप्ति की कामना पूरी होती है। साथ ही जहां बच्चे पढ़ाई लिखाई करते हैं, उस कमरे में भी गाय की प्रतीमा रख सकते हैं।

नौकरी व कारोबार में फायदा के लिए घर में रखें यह मूर्ति

नौकरी व कारोबार में फायदा के लिए घर में रखें यह मूर्ति

वास्तु और फेंगशुई के अनुसार, घर पर ऊंट की मूर्ति रखने से सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसे घर के ड्राइंग रूम या लिविंग रूम में उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से नौकरी व कारोबार संबंधित समस्याओं का समाधान हो जाता है और करियर में भी फायदा मिलता है।