हथेली पर ऐसी रेखा होने से अधूरी रह जाती है प्रेम कहानी, विवाह रेखा से जुड़ीं इन 4 बातों से जान सकते हैं शादी और प्यार की भविष्यवाणी

संघर्ष से भरी जिंदगी उस वक्त थोड़ी आसान लगने लगती है जब मनपसंद जीवनसाथी आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है। खुशहाल वैवाहिक जीवन से व्यक्ति की कई मुश्किलें आसान होने लग जाती है। इसका कारण यह है कि जीवनसाथी का साथ, एक भावानात्मक सहयोग होता है जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर विवाह रेखा ऐसी होती हैं, जिनसे आपका वैवाहिक जीवन जुड़ा होता है। हथेली पर बनी इस विशेष रेखा को देखकर जाना जा सकता है कि आप प्यार और शादी के मामले में कितने लकी हैं। आइए, जानते हैं हथेली की कौन-सी रेखाएं बताती हैं विवाह से जुड़ीं बातें।

हथेली में कहां होती है विवाह और प्रेम रेखा

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार कनिष्ठिका अंगुली के नीचे मिलने वाली रेखाओं को प्रेम रेखा या विवाह रेखा कहा जाता है। हाथ की सबसे छोटी अंगुली को कनिष्ठिका कहते हैं। ये रेखाएं आपके प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन के बारे में बताती हैं। कई बार एक से ज्यादा प्रेम रेखाएं भी होती हैं। इस अंगुली के पास अनेक प्रेम रेखा या विवाह हो सकती है, जो लव अफेयर्स या विवाह जीवन को दर्शाती है।

हथेली की किस रेखा के कारण अधूरी रह जाती है प्रेम कहानी

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, आपके हाथों की रेखाएं आपकी लव लाइफ के बारे में बहुत कुछ बता सकती हैं। अगर आपके मंगल और बुद्ध पर्वत पर बहुत सी रेखाएं हैं, तो आपकी लव लाइफ में मुश्किलें आ सकती हैं, यहां तक कि बिछड़ना भी पड़ सकता है। ऐसी रेखा होने पर व्यक्ति हमेशा प्रेम सम्बध में जूझता रहता है और अंत में उसकी प्रेम कहानी अधूरी तक रह जाती है।

ऐसी रेखा के कारण खुशहाल रहती है शादी

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार विवाह रेखा सूर्य रेखा को छूती है, तो आपका रिश्ता अमीर परिवार में होगा। वहीं, दो भागों में बंटी हुई विवाह रेखा तलाक का संकेत देती है। अगर विवाह रेखा सूर्य रेखा को छू जाती है, तो ऐसे व्यक्ति का रिश्ता किसी समृद्ध और संपन्न परिवार में होता है। इसके अलावा दो भागों में बंटी हुई विवाह रेखा शादी टूटने का संकेत देती है।

टूटी-फूटी विवाह रेखा का अर्थ

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर आपकी हथेली में विवाह रेखा टूटी-फूटी है, तो इसका अर्थ यह है कि विवाह या प्रेम सम्बध में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। टूटी-फूटी रेखा होने से व्यक्ति के प्रेम सम्बध भी कई बार टूटते हैं। इसके विपरीत अगर विवाह रेखा साफ और गहरी है, तो इसका अर्थ है कि वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद मिलेगा।