हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का महत्व (Importance of Akshaya Tritiya in Hindu Religion)

अक्षय तृतीया का महत्व हिंदू धर्म में बहुत खास है। संस्कृत शब्द अक्षय का अर्थ है वह जो कभी कम न हो या अनन्त (एकांत) हो। इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। सोना और चांदी अक्षय तृतीया में खरीदारी बहुत फलदायी माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन पुराणों में भी विशेष महत्व बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन से सतयुग की शुरुआत हुई थी।आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के बारे में, शुभ मुहूर्त और महत्व:
हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन शुभ काम किए जा सकते हैं।

अक्षय तृतीया 2024: शुभ समय:
तृतीया तिथि प्रारम्भ – मई 10, 2024 को 04:17 AM
तृतीया तिथि समाप्त – मई 11, 2024 को 02:50 AM

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त – 05:33 AM से 12:18 PM

अक्षय तृतीया का महत्व:
अक्षय तृतीया को सबसे लोकप्रिय मुहूर्त भी माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। इसी दिन से भगवान जगन्नाथ का रथ निर्माण कार्य शुरू होता है। पुराणों में लिखा है कि इस दिन पितृ को दिया जाने वाला तर्पण और पिंडदान बहुत फलदायी होता है।

इस दिन, विवाह, गृह-प्रवेश, कपड़े या गहने की खरीद या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीदारी की जा सकती है। अक्षय तृतीया के दिन गंगा स्नान करने और भगवान की पूजा करने से सभी पाप खंडित हो जाते हैं।
शुभ अक्षय तृतीया!